A
Hindi News पैसा फायदे की खबर एक अप्रैल से Jio की फ्री सर्विस के लिए देने होंगे पैसे, कनेक्शन बंद करने का ये है तरीका

एक अप्रैल से Jio की फ्री सर्विस के लिए देने होंगे पैसे, कनेक्शन बंद करने का ये है तरीका

एक अप्रैल से Reliance Jio की सर्विस के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। 31 मार्च को Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म हो रहा है। इसके बाद पैसे चुकाने होंगे।

एक अप्रैल से Jio की फ्री सर्विस के लिए देने होंगे पैसे, कनेक्शन बंद करने का ये है तरीका- India TV Paisa एक अप्रैल से Jio की फ्री सर्विस के लिए देने होंगे पैसे, कनेक्शन बंद करने का ये है तरीका

नई दिल्ली। एक अप्रैल से Reliance Jio की सर्विस के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। 31 मार्च को Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म हो रहा है। इससे पहले आपको Jio की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी जिसकी कीमत 99 रुपए है। मेंबरशिप एक साल के लिए वैलिड है। मेंबरशिप के बाद आपको अपने टैरिफ के हिसाब से रिचार्ज या बिल भरना होगा। अगर आप जियो के साथ आगे नहीं बने रहना चाहते हैं तो ऐसे में हम एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से अप्रैल से पहले अपना नंबर बंद कर सकते हैं।

पोस्टपेड यूजर्स करें ये काम

  • पोस्टपेड यूजर्स कॉल करके या किसी भी जियो के स्टोर पर जाकर अपना नंबर बंद करा सकते हैं।
  • यहां कॉल करने पर बस आपसे पूछा जाएगा कि आप नंबर को क्यों बंद कराना चाहते हैं।
  • एक बार आपकी नंबर बंद कराने की रिक्वेस्ट स्वीकार हो गई तो वह उसके सात दिन के अंदर बंद हो जाएगा।
  • जियो केयर पर बात करने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • इससे बेहतर होगा कि आप किसी जियो स्टोर पर जाएं।

प्रीप्रेड कनेक्शन बंद करने का ये है तरीका

  • अगर आप प्रीपेड यूजर हैं तो आप 31 मार्च से अपने सिम को फोन से निकालकर रख दें।
  • उसमें कुछ भी न करें न कोई रिचार्ज कराएं।
  • 90 दिन बाद आपका नंबर खुद ही बंद हो जाएगा।
  • आपको आप 90 दिनों तक इंतजार नहीं करना चाहके हैं तो जियो केयर पर कॉल करके बंद करा सकते हैं।
  • इसके अलावा या फिर जियो के स्टोर पर जाकर अपने नंबर को बंद करा सकते हैं।
  • ऐसे पता करें पोस्टपेड और प्रीपेड में अंतर

Latest Business News