नहीं चाहते हैं कि हर कोई देखे आपका आधार नंबर, तो घर बैठे इस खास सेवा का उठाएं फायदा
आधार नंबर देश के नागरिकों का विशिष्ट पहचान अक होता है। जिसका इस्तेमाल पहचान पत्र से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा पाने के लिए किया जाता है।
नई दिल्ली। आधार नंबर भारतीय निवासियों का एक खास पहचान नंबर होता है। आधार नंबर का इस्तेमाल पहचान दर्ज कराने से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा पाने के लिए किया जाता है। सुरक्षा से जुड़ी चिताओं की वजह से कई लोग नहीं चाहते कि उनका आधार नंबर हर किसी को पता चले, लेकिन वो आधार का इस्तेमाल भी कर सकें। लोगों की ऐसी चिंताओं को देखते हुए UIDAI ने मास्क्ड आधार कार्ड की सुविधा दी है।
क्या है मास्क्ड आधार
- आधार नंबर 12 अंकों का खास पहचान नंबर होता है।
- मास्क्ड आधार में पहले के 8 अंकों को छुपा दिया जाता है
- यानि सामान्य आधार नंबर 8888 8888 8888 को मास्कड आधार पर बदलने पर XXXX XXXX 8888 दिखाई देता है।
- ये आधार कार्ड सामान्य आधार की तरह ही कार्य करता है लेकिन इसमें आपका पूरा नंबर नहीं दिखता।
- नंबर के अलावा मास्क्ड आधार में बाकी जानकारियों जैसे फोटोग्राफ, नाम आदि में कोई बदलाव नही होता।
कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- My Aadhaar के Get Aadhaar में download Aadhaar पर क्लिक करें
- यहां आधार नंबर भरने के बाद नीचे दिए गए मास्क्ड आधार के विकल्प पर क्लिक करें
- जानकारियां भरने के बाद ओटीपी पर क्लिक करें
- ओटीपी की जानकारी देने के बाद आपको मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
- डाउनलोड आधार को पासवर्ड से ही खोला जा सकता है।
मास्क्ड आधार का कहां कर सकते हैं उपयोग
- मास्क्ड आधार का उपयोग हर उस जगह किया जा सकता है जहां पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता होती है। जैसे यात्रा के दौरान, बुकिंग के दौरान आदि।
- हालांकि सभी सरकारी कल्याण योजनाओं को फायदा पाने के लिए आम आधार की कॉपी या ई-आधार की ही जरूरत होगी।
मास्कड आधार के क्या हैं फायदे
मास्क्ड आधार में आपका मूल आधार अंक छिपा रहता है, जिससे इसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। हालांकि इसमें दी गई बाकी जानकारियों वही रहती हैं, जिससे पहचान पत्र के तौर पर इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गांव में है आपका घर तो दूर होगी आपकी बड़ी टेंशन, सरकार करेगी इस खास योजना का विस्तार
यह भी पढ़ें: 3000 रुपये महीना देकर बने नई कार के मालिक, जानिए क्या हैं HDFC बैंक का खास लोन ऑफर