नई दिल्ली। घुटनों की तकलीफ से परेशान लोगों और बुजुर्गों के लिए राहत की खबर है। दरअसल घुटनों के ऑपरेशन पर मिलने वाली छूट को आगे एक और साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथॉरिटी यानि NPPA ने इस फैसले की जानकारी दी। अथॉरिटी के मुताबिक इस कदम से ग्राहकों को सालाना 1500 करोड़ रुपये की बचत होगी। अथॉरिटी ने इससे पहले छूट को एक महीने के लिए बढ़ाया था। दरअसल पिछले आदेश की समयसीमा अगस्त में खत्म हो रही थी, जिसके बाद अब इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
साल 2017 में अथॉरिटी ने घुटने के इंप्लांट के उपकरणों की कीमतो में 70 फीसदी की कटौती कर दी थी। इसके लिए अथॉरिटी ने ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर से मिले अधिकारों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद अथॉरिटी ने पिछले साल उपकरणों में 10 फीसदी की बढ़त को मंजूरी दी थी। 2017 से अब तक डिवाइस की कीमतों के लिए एक अधिकतम स्तर तय है अब ये स्तर अगले एक साल तक लागू रहेगा। बुढापे या बीमारियों की वजह से घुटने में एक डिवाइस लगाया जाता है जिससे घुटने का मूवमेंट आसान हो जाता है और लोगों को दर्द और चलने फिरने की मुश्किलें से मुक्ति मिलती है। अथॉरिटी ने ऐसे ही इंप्लांट की कीमत करीब 55 हजार रुपये तय की है।
दरअसल घुटनों में खऱाबी समय के साथ एक आम समस्या है वहीं लाइफस्टाइल की वजह से इसके गंभीर मरीजों की संख्या में बढ़त देखने को मिल रही है। पहले ऐसे ऑपरेशन की कीमत काफी ऊंची होती थी जिससे लोग तकलीफ होने के बावजूद ऑपरेशन से बचते थे। इसे देखते हुए ही अथॉरिटी ने कीमतों में 70 फीसदी तक कटौती करने का फैसला किया जिससे ये सुविधा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
Latest Business News