नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए सिर्फ 6 दिन बचे है और कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए लगातार नए बदलाव के साथ ऑफर लॉन्च कर रही है। यूजर्स को लुभाने के लिए जियो एक और ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत यदि आप 303 रुपए वाले प्लान के लिए 13 महीने का एडवांस में एक साथ रिचार्ज कराते हैं तो आपको 60 GB इंटरनेट डेटा मुफ्त मिलेगा। आपको बता दें कि जियो के फ्री हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को खत्म होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध होगी।
जियो के नए प्लान को कुछ ऐसे समझिए
60 GB फ्री डेटा (303 रुपए प्लान) और 120 फ्री जीबी डेटा (499 प्लान) पाने के लिए यूजर को 12 महीने का रिचार्ज एक साथ कराना होगा। अगर आप 303 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो 3636 रुपये का रिचार्ज एक साथ कराना होगा। इसमें आप 28 GB/महीने डेटा के साथ 5 GB एडिशनल डेटा पाएंगे। इसी तरह आप 60 GB फ्री डेटा पा सकते हैं।
ये हैं प्राइम मेंबरशिप के फायदे
- सबसे पहले यूजर को 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप लेना होगी, जिसकी वैलिडिटी मार्च 2018 तक होगी।
- प्राइम मेंबरशिप लेने की लास्ट डेट 31 मार्च है। इससे पहले ही यूजर को ये प्लान लेना होगा।
- प्लान लेने के बाद मंथली 303 रुपए में फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा (1GB 4G डाटा के साथ) मिलेगा।
- एक साल के लिए जियो प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
- सभी जियो सर्विसेस (Broadband, DTH and more) के लिए प्री-एक्सेस मिलेगा।
- जियो और जियो पार्टनर्स स्टोर्स पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे।
- 31 मार्च के पहले प्राइम मेंबरशिप लेकर 303 रुपए या 499 रुपए का रिचार्ज कराने पर 4G डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा।
Latest Business News