A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Jio, Airtel और VI के डेली 2GB डाटा प्‍लान, जानिए कौन सा है सबसे बेहतर

Jio, Airtel और VI के डेली 2GB डाटा प्‍लान, जानिए कौन सा है सबसे बेहतर

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डाटा प्लान दे रहे हैं।

Jio, airtel, Vodafone idea best 2GB daily data plan- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Jio, airtel, Vodafone idea best 2GB daily data plan

नई दिल्‍ली। कोरोना काल में अपने-अपने घरों में कैद लोगों के बीच मोबाइल डाटा की खपत पहले की तुलना में बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। ऑफ‍िस, स्‍कूल के साथ ही साथ परिजनों से मिलने के लिए वर्तमान में हर कोई मोबाइल डाटा पर निर्भर है। यदि आपको हर दिन ज्‍यादा इंटरनेट डाटा की आवश्‍यकता है तो आज हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea के ऐसे प्‍लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उपभोक्‍ताओं को डेली 2जीबी डाटा उपलब्‍ध कराते हैं।

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डाटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक कि वोडाफोन ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डाटा दे रही है। हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 2 जीबी हाई स्पीड डाटा  प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डाटा प्लान के बारे में।

 रिलायंस जियो के 2 जीबी डेली डाटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

जियो के 249 रुपए, 444 रुपए, 599 रुपए और 2399 रुपए के चारों प्लान में 2 जीबी डाटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिनों की है।

जियो के पास एक 2,599 रुपए का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी है, जिसके फायदे और वैधता 2,399 रुपए प्लान के समान है, लेकिन इस प्लान में यूज़र्स को 10 जीबी अतिरिक्त कुल डाटा और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यदि आप सालाना प्लान और साथ ही डिज़्नी हॉटस्टार मेंबरशिप चाहते हैं तो यह प्लान बेशक आपके लिए बेस्ट है।

एयरटेल के 2 जीबी डेली डाटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

एयरटेल का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपए से शुरू होता है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। कंपनी एक 295.76 रुपए का प्लान भी देती है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे और वैधता मिलती है, लेकिन इसमें अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

एयरटेल के 380.51 रुपए और 591.53 रुपए के डेली डेटा प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपए  प्लान के समान हैं। इन प्लान में भी 2 जीबी डेली डाटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपए और 591.53 रुपए के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है।

यदि आप पूरे साल का रीचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं तो कंपनी एक 2116.95 रुपए का प्लान भी देती है, जिसके सभी लाभ ऊपर बताए प्लान के समान हैं, केवल इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी।

वोडाफोन आइडिया के 2 जीबी डेली डाटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

Vodafone Idea लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डाटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपए, 449 रुपए और 699 रुपए के प्लान पर डबल डाटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डाटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डाटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन हैं। इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ मिलता है। इसके अलावा Vodafone यूज़र्स को 499 रुपए कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपए कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Latest Business News