अगर आपके पास है Aadhaar Card तो 2 मिनट में बन जाएगा फ्री में नया PAN Card, ये रहा पूरा तरीका
इंस्टैंट ई-पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सिर्फ अपना आधार नंबर एंटर करना होता है।
नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) आज हर व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। इनके बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन संभव नहीं है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर कोई भी कामकाज शुरू करने के लिए आपको हमेशा आधार और पैन कार्ड की जरूरत होगी। डिजिटल भारत ने आधार और पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को भी बहुत आसान बना दिया है। पहले आधार और पैन बनवाने के लिए लंबा-चौड़ा फॉर्म भरकर घंटों लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन अब घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही मिनटों में यह काम हो जाता है। इनकम टैक्स विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए इंस्टैंट पैन कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। यदि आपके पास आधार नंबर है तो आप केवल 10 मिनट में इंस्टैंट पैन कार्ड फ्री में ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं।
इंस्टैंट ई-पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सिर्फ अपना आधार नंबर एंटर करना होता है। इसके बाद आपके लिंक किए गए मोबाइल फोन नंबर पर e-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP भेजा जाएगा। बता दें कि जैसे आधार कार्ड को Unique Identification Authority of India (UIDAI) जारी करता है, वैसे ही पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। इसमें 10 अंक अल्फान्यूमेरिक (digit alphanumeric) होते हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल से स्कूटर-मोटरसाइकिल खरीदना होगा महंगा, जानिए क्यों और कितनी बढ़ेगी कीमत
PAN कार्ड अप्लाई करने वाले को 10 मिनट के भीतर PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। हालांकि, ई-पैन फिजिकल कॉपी की तरह ही सही है, लेकिन आप 50 रुपये में पैन कार्ड का रिप्रिंट ऑर्डर करके लैमिनेटेड पैन कार्ड भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp 2021 में इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम, बचने के लिए तुरंत करें आप ये काम
ऐसे बनवाएं आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड
सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा। यहां पर आपको Instant PAN through Aadhaar सेक्शन में बाईं तरफ Quick Links पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Get New PAN पर क्लिक करना है। इसके बाद नए पैन कार्ड के लिए अपना आधार नंबर डालें और Captcha कोड डालकर अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल फोन पर OTP जनरेट करें। OTP आपको वेरिफाई करना होगा। इस तरह से आपको e-PAN जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जानिए आपके EPF खाते में कबतक आएगा ब्याज का पैसा, इस नंबर पर मिस्डकॉल देकर पता करें बैलेंस