नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में गिरावट के साथ साथ वैक्सीनेशन के ऐलान के बाद अब एविएशन सेक्टर बाजार हिस्सेदारी को वापस पाने के लिए जुट गया है। इसी कड़ी में एयरलाइंस आम लोगों के लिए सस्ते किराए के ऑफऱ ले कर सामने आ रही हैं। हाल ही में स्पाइसजेट ने बुक बेफिकर सेल शुरू की थी जिसके बाद इंडिगो ने भी अपनी खास बिग फैट सेल का ऐलान कर दिया है। जिसमें 877 रुपये से कम में हवाई यात्रा का मौका दिया जा रहा है। आप दोनो ऑफर एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग के जरिए पा सकते हैं।
क्या है इंडिगो की बिग फैट सेल
- सेल में एयरलाइन सिर्फ 877 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू रूट पर यात्रा का मौका दे रही है।
- ये शुरूआती किराया सीमित सीट पर दिया जा रहा है
- ऑफर 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और यात्री 17 जनवरी की आधी रात तक टिकट बुक कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग पहली अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच की यात्रा के लिए की जा सकेगी।
- ग्राहक 500 रुपये देकर अपनी बुकिंग को रद्द कर सकते हैं या फिर उसमे एक बार बदलाव कर सकते हैं।
- एचएसबीसी और इंडसइंड बैंक के जरिए बुकिंग पर 12 प्रतिशत तक का कैश बैक का ऑफर भी दिया जा रहा है।
- ऑफर कुछ चुनिंदा सेक्टर पर नॉन स्टॉप घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध है।
क्या है स्पाइसजेट का ऑफर
- स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों के लिए खास सेल का ऐलान किया है, जिसमें केवल 899 रुपये में यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे।
- टिकट की बुकिंग 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 17 जनवरी तक योजना जारी रहेगी।
- ऑफर में दिए गए वक्त के दौरान यात्री 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 के लिए यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।
- ऑफर के तहत यात्री एक बार अपनी यात्रा में बदलाव कर सकते हैं या टिकट रद्द कर सकते हैं, और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
- बुकिंग के साथ एयरलाइंस बेस फेयर के बराबर एक मुफ्त वाउचर भी दे रही है, हालांकि ये अधिकतम 1000 रुपये का होगा।
- मुफ्त टिकट वाउचर का इस्तेमाल 28 फरवरी 2021 तक किया जा सकता है। ये वाउचर सिर्फ घरेलू उड़ानों पर लागू होगा।
Latest Business News