A
Hindi News पैसा फायदे की खबर पोस्टल बैंक में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाए अकाउंट, ज्यादा इंटरेस्ट के साथ मिल रही है ये FREE सर्विस

पोस्टल बैंक में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाए अकाउंट, ज्यादा इंटरेस्ट के साथ मिल रही है ये FREE सर्विस

भारतीय डाक (IndiaPost) ने पेमेंट बैंक कारोबार शुरू कर दिया है। अब आप अपने पास में स्थित पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 100 रुपए खर्च कर बैंक अकाउंट खुलवा सकते है

पोस्टल बैंक में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाए अकाउंट, ज्यादा इंटरेस्ट के साथ मिल रही है ये FREE सर्विस- India TV Paisa पोस्टल बैंक में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाए अकाउंट, ज्यादा इंटरेस्ट के साथ मिल रही है ये FREE सर्विस

नई दिल्ली। भारतीय डाक (IndiaPost) ने पेमेंट बैंक कारोबार शुरू कर दिया है। अब आप अपने पास में स्थित पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 100 रुपए खर्च कर बैंक अकाउंट खुलवा सकते है। साथ ही, पोस्टल बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर 5.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट देगा। जोकि, मौजूदा कई बैंकों से कहीं ज्यादा है।

शुरू हुआ बैंक

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की शुरुआत की।
  • उन्होंने कहा कि डाकघरों के नेटवर्क से हर घर के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचेंगी।
  • वित्त मंत्री ने संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा के साथ रायपुर और रांची के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की रिमोट से शुरुआत की।
  • जेटली ने कहा, डाकिया हर घर को जोड़ता है। वे हर घर तक बैंकिंग गतिविधियों को पहुंचा सकते हैं। बैंकिंग आप के घर के दरवाजे तक पहुंच सकती है। डाकघरों का नेटवर्क इसे हकीकत में बदल सकता है।
  • उन्होंने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैक की घोषणा 2015 में की थी। इसका असर अब देखा जा रहा है। पेमेंट बैंक की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती है। टेलीफोन कंपनियों के स्टोर पेमेंट बैंक के रूप में काम करेंगे।
  • देश के डाकघर बैंक की शाखाओं में बदल जाएंगे।

यह भी पढ़े: स्नैपडील और ओला में निवेश पर सॉफ्टबैंक हो हुआ नुकसान, कंपनी को लगा 2,345 करोड़ रुपए का चूना

सिर्फ 100 रुपए में खुलेगा अकाउंट

  • बैंक फिलहाल तीन तरह के अकाउंट खोल रहा है।
  • जो सफल, सुगम और सरल कैटेगरी में है।
  • इन तीनों अकाउंट को खोलने के लिए आपको केवल 100 रुपए खर्च करने होंगे।
  • साथ ही, इन बैंक अकाउंट की खास बात यह है कि मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट नहीं है।
  • आप 100 रुपए में अकाउंट खोलने के बाद जीरो बैलेंस में भी अकाउंट को ऑपरेट कर सकेंगे।
  • इसके लिए कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी।

तस्‍वीरों से समझिए कैसे भीम अकाउंट के सेटअप का स्‍टेप बाइ स्‍टेप तरीका

Bhip App

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 5.5 फीसदी ब्याज 

  • मौजूदा समय में देश के ज्यादातर प्रमुख बैंक, सेविंग बैंक अकाउंट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे है।
  • वहीं, पोस्ट ऑफिस भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 4 फीसदी ही इंटरेस्ट रेट देता है।
  • पोस्टल बैंक तीनों सेविंग बैंक अकाउंट पर 5.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट देगा।
  • सरल अकाउंट में आप अधिकतम 50 हजार रुपए और बाकी दो सेविंग अकाउंट में आप एक लाख रुपए तक अधिकतम रख सकते हैं।

घर बैठे मिलेगी ये सभी सर्विस

  • पोस्टल बैंक एक नई तरह की भी सर्विस शुरू करेगा।
  • जिसमें आपको घर बैठे बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।
  • इसके लिए आपको 15 रुपए से लेकर 35 रुपए खर्च करने होंगे।
  • जिसके बाद बैंक से जुड़ा अधिकारी आपके घर सर्विसेज देने पहुंचेगा।
  • इसके लिए बैंक डिपॉर्टमेंट ऑफ पोस्ट से जुड़े 3 लाख पोस्टमैन की सर्विस लेने की तैयारी कर रहा है।

ATM और ये सर्विस है FREE

  • बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए अपने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
  • इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा।
  • अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं।
  • इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
  • पोस्टल बैंक के ATM से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
  • बैंक का देश में 1000 एटीएम लगाने का प्लान है।

सितंबर तक 650 ब्रांच खोलने की योजना

  • इंडिया पोस्ट ने अपने पेमेंट बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को एक फरवरी को रांची और रायपुर में पॉयलट सर्विस के रुप में लांच कर दिया है।
  • जिसके सितंबर 2017 तक देश भर में 650 ब्रांचेंज खोली जाएगी।

Latest Business News