नई दिल्ली। अब ट्रेन में आप बेफ्रिक होकर सफर कर सकते हैं। रेलवे जल्द ही एक ऐसी सर्विस शुरू करने जा रही जिससे ट्रेन में सामान चोरी होने का डर खत्म हो जाएगा। सरकार आपके साथ आपके सामान का भी इंश्योरेंस करेगी ताकि गुम होने पर उसका भुगतान आसानी से हो सके। सरल भाषा में इसे समझें तो ट्रेन में सफर के दौरान अगर आपका मोबाइल, लैपटॉप और कीमती सामान चोरी या गुम हो जाता है तो रेलवे इसकी भरपाई इंश्योरेंस के जरिए करेगी।
आईआरसीटीसी कर रही है तैयारी
- आईआरसीटीसी ने अब यात्रियों के मोबाइल, बैग, लैपटॉप वगैरह का बीमा करने की योजना बनाई है।
- आईआरसीटीसी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर मसौदा तैयार कर रहा है।
- उम्मीद है, रेलमंत्री सुरेश प्रभु जल्द ही योजना की घोषणा करेंगे।
जानिए रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलेगी ये सुविधा
निगम के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एके मनोचा ने बताया कि फिलहाल इंश्योरेंस का लाभ उन यात्रियों को मिलेगा, जो ऑनलाइन टिकट बुक कराएंगे। इस बाबत निजी कंपनियों से बात चल रही है।
92 पैसे में हो रहा है यात्रियों को इंश्योरेंस
- उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी जोन के यात्रियों के लिए हाल ही में इंश्योरेंस की सुविधा शुरू की गई है।
- इसमें 92 पैसे में यात्रियों का बीमा किया जा रहा है।
- अब तक 42 लाख यात्री बीमा करा चुकेहैं।
Latest Business News