बिना डॉक्यूमेंट के Aadhaar में बदल सकते हैं पता, ये है तरीका
आप बिना डॉक्यूमेंट के ही आधार में पता अपडेट कर सकते हैं। UIDAI(Unique Identication Authority of India) ने यह प्रक्रिया आसान कर दी है।
आज के समय में आधार एक सबसे जरूरी कानूनी दस्तावेज बन गया है। यह आपकी पहचान के साथ ही साथ पते का भी प्रमाण होता है। लेकिन अक्सर हम रोजगार की तलाश में अलग अलग शहरों में रहने जाते हैं। या फिर कई बार महिलाओं का विवाह के बाद पता बदल जाता है। ऐसे में पुख्ता दस्तावेज के लिए आपको आधार में पता बदलवाना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आधार में पता बदलवाने के लिए आपको मान्य दस्तावेजों की जरूरत होती है।
लेकिन अब UIDAI (Unique Identication Authority of India) ने यह प्रक्रिया आसान कर दी है। आप बिना डॉक्यूमेंट के ही आधार में पता अपडेट कर सकते हैं। UIDAI के मुताबिक अब ये काम आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से एक एड्रेस वैलिडेशन लेटर ऑनलाइन भेजकर कर सकते हैं। इस सर्विस के जरिए वो अपना पता ऑनलाइन बड़ी आसानी के साथ बदल सकते हैं।
Aadhaar Card के साथ यह कागज़ है बहुत जरूरी, खो गया तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें!
Aadhaar से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी, 31 मार्च के बाद भरना होगा जुर्माना
कौन है एड्रेस वेरिफायर
एड्रेस वेरिफायर के बारे में UIDAI बताया कि आपके परिवार का कोई भी सदस्य, दोस्त, मकान मालिक आपका एड्रेस वेरिफायर हो सकता है। वह व्यक्ति आपको उस पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ खास शर्तों को पूरा करना होगा।
क्या हैं एड्रेस वेरिफायर की शर्तें- आपका और एड्रेस वेरिफायर दोनों के मोबाइल नंबर अपने-अपने आधार से लिंक होने चाहिए
- आपका और एड्रेस वेरिफायर को ओटीपी के जरिए ऑथेंटिफिकेशन होना चाहिए
- पते का आधार में इस्तेमाल करने के लिए एड्रेस वेरिफायर की मंजूरी होनी चाहिए
- UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर 'My Aadhaar' मेनू में 'Address Validation Letter' पर क्लिक करें
- आप सीधा 'Request for Address Validation Letter' पेज पर चले जाएंगे
- यहां पर आप अपना 12 डिजिट का आधार नंपर डालें या फिर 16- डिजिट का वर्चुअल आईडी डालें
- कैप्चा भरने के बाद 'सेंड ओटीपी' को क्लिक करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको ओटीपी मिलेगा उसको डालने के बाद 'लॉगिन' करें
- अब आप एड्रेस वेरिफायर की डिटेल्स को भरिए, उसका आधार नंबर भरिए
- एड्रेस वेरिफायर को एक SMS मिलेगा, जिसमें एक लिंक होगा, जिसे क्लिक करके उसे मंजूरी देनी होगी
- इसके बाद एक दूसरा मैसेज ओटीपी के साथ मिलेगा, उसे भरें और कैप्चा को भी डालें और वेरिफाई करें
- जब ये वेरिफाई हो जाएगा तो आपको सर्विस रिक्वेट नंबर(SRN) मिलेगा
- 'SRN' के जरिए लॉग इन करें और एड्रेस जांचें, गलत हो तो एडिट करें और सबमिट कर दें
- अपना 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' (URN) को नोट कर लें