A
Hindi News पैसा फायदे की खबर घर बैठे जाने अपनी LIC पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी, यहां पढ़ें पूरा तरीका

घर बैठे जाने अपनी LIC पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी, यहां पढ़ें पूरा तरीका

पॉलिसी धारक ऑनलाइन और एसएमएस के जरिए अपनी पॉलिसी के स्टेटस के बारे में जान सकते हैं। इससे प्रीमियम में भुगतान में देरी जैसी भूल से बचा जा सकेगा। साथ ही पॉलिसी धारकों को अपनी पॉलिसी के सभी लाभ की जानकारी रहेगी।

<p>घर बैठे जाने अपनी...- India TV Paisa Image Source : PTI घर बैठे जाने अपनी पॉलिसी की जानकारी 

नई दिल्ली। एलआईसी की पॉलिसी आपके भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। हालांकि ये ग्राहकों की भी जिम्मेदारी होती है कि वो अपनी पॉलिसी की पूरी जानकारी रखें जिससे पॉलिसी से मिलने वाले सभी लाभ वो उठा सकें।अक्सर किसी भूल या जानकारी न होने की वजह से लोग पॉलिसी का पूरा लाभ नहीं उठा पाते। वहीं जानकार साफ कहते है कि सभी को अपने निवेश की पूरी जानकारी रखनी जरूरी है। 

क्यों जरूरी है पॉलिसी की पूरी जानकारी रखना

सरकार ने साफ किया ही कि एलआईसी के आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी धारकों का भी हिस्सा रहेगा। ऐसे में किसी भूल की वजह से हुई प्रीमियम भुगतान में चूक से आप न केवल पॉलिसी के फायदे गंवा सकते  है साथ ही निवेश का एक बड़ा मौका भी आपके हाथ से फिसल सकता है।  इसके साथ ही प्रीमियम की रकम, मैच्योरिटी की तारीख, पॉलिसी पर मिलने वाले लोन, टैक्स छूट, बोनस, नॉमिनेशन, रिवाइवल प्लान जैसी कई जानकारियां पाने के लिए भी पॉलिसी धारकों को लगातार अपडेट रहना जरूरी है।

ऑनलाइन कैसे पाएं LIC पॉलिसी की जानकारी

ऑनलाइन जानकारी पाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा। जहां पर आप कस्टमर पोर्टल पर जा सकते हैं

पॉलिसी का स्टेटस जानने के लिए  आपको पहले  कस्टमर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है।

रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी जन्म तिथि, अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि डालना होगा।

पोर्टल पर दिए गए निर्देश के आधार पर आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड होगा।

एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर आप कभी भी अपनी पॉलिसी का जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: दलहनों का उत्पादन बढ़ने से घटा आयात, सालाना 15 हजार करोड़ रुपये की बचत : कृषि मंत्री

यह भी पढ़ें:  महामारी के दौरान कृषि निर्यात में तेज उछाल, अप्रैल से दिसंबर के बीच गेहूं निर्यात 456% बढ़ा

एसएमएस के जरिए पाएं जानकारी

एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी जानकारी एसएमएस के जरिए भी हासिल की जा सकती है।

आपको पॉलिसी स्टेटस जानने के लिए ASKLIC लिखकर 9222492224 पर भेजना होगा इसके साथ ही आप जो जानकारी पाना चाहते हैं उसके लिए कीवर्ड लिखना होगा।

अगर आप प्रीमियम पता करने चाहते हैं तो आपको ASKLIC PREMIUM लिखकर  एसएमएस करना होगा

अगर आप लोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ASKLIV LOAN लिखकर एसएमएस करना होगा

अगर आप बोनस के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ASKLIV BONUS लिखकर एसएमएस करना होगा

अगर आप रिवाइवल के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ASKLIV REVIVAL लिखर एसएमएमस करना होगा

वहीं अगर आप नॉमिनेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको ASKLIV NOMINATION लिखर एसएमएमस करना होगा

Latest Business News