A
Hindi News पैसा फायदे की खबर आपके पास है ATM लगाने का मौका, हर महीने होगी 1 लाख रुपए तक की कमाई

आपके पास है ATM लगाने का मौका, हर महीने होगी 1 लाख रुपए तक की कमाई

व्‍हाइट लेबल ATM की फ्रेंचाइजी लेकर या उसके डिस्ट्रिब्‍यूटर बन कर आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। देश में ATM की भारी कमी है।

आपके पास है ATM लगाने का मौका, हर महीने होगी 1 लाख रुपए तक की कमाई- India TV Paisa आपके पास है ATM लगाने का मौका, हर महीने होगी 1 लाख रुपए तक की कमाई

नई दिल्ली। व्‍हाइट लेबल ATM की फ्रेंचाइजी लेकर या उसके डिस्ट्रिब्‍यूटर बन कर आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। देश में ATM की भारी कमी है। ऐसे समझिए कि देश में 6,100 लोगों के लिए मात्र एक ATM है। इसलिए, ATM के लिए जगह की मांग लगातार बढ़ रही है।  पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के अलावा इंडिकैश, मुत्‍थुट और इंडिया वन जैसी कंपनियां व्‍हाइट लेवल एटीएम की सर्विस उपलब्‍ध कराती हैं। ये कंपनियां एटीएम लगवाने का भी मौका देती हैं। इन कंपनियों के एटीएम उनकी तय शर्तों को पूरा कर लगवाए जा सकते हैं।

इन 10 देशों के पास है दुनिया का सबसे ज्यादा सोना, जानें भारत के पास कितने का खजाना 

मुथूट दे रही है ATM लगवाने का मौका 

ये हैं नियम व शर्तें  

  • मुथूट ATM लगवाने के लिए 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
  • यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए।
  • यहां आपको 27×7 पावर सप्‍लाई सुनिश्चित करनी होगी।
  • हर दिन न्‍यूनतम करीब 100 एटीएम ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए।
  • वीसैड इन्‍स्‍टालेशन के श्‍लिए सपाट कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
  • पब्लिक के लिए साफ-सुथरा माहौल होना चाहिए।
  • मुथूट एटीएम के लिए वेबसाइट पर एक पर्सनल डिटेल का फॉर्म भरकर भेजना होगा।
  • साइट की फोटो भी फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी।
  • आपको लोकेशन का एक 30-35 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना होगा। जिसका साइज 40 एमबी से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए।

समय से पहले खत्‍म हो सकता है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर, एयरटेल ने मुफ्त सेवा जारी रखने की अनुमति को दी चुनौती

टाटा इंडिकैश की भी ले सकते हैं फ्रेंचाइजी

  • टाटा इंडिकैश शहरों और कस्‍बों में एटीएम लगाने की फ्रेंचाइजी देती है। आप अपनी दुकान में भी एटीएम लगवा सकते हैं।
  • जाएं https://www.indicash.co.in/files/presentation_on_indicashatm_franchisee.pdf पर

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 3,651 करोड़ रुपए की अघोषित आय का लगाया पता, 98 करोड़ के मिले नए नोट

ये हैं नियम व शर्तें  

  • टाटा इंडिकैश लगवाने के लिए 60-100 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
  • रोलिंग शटर के साथ 10 एमएम केबल (1केवीए) के साथ परमानेंट पावर सल्‍पाई होनी चाहिए।
  • वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए।
  • स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए साथ ही सामने पार्किंग के लिए जगह होनी चाहिए।
  • दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
  • इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए।
  • मुथूट एटीएम के लिए वेबसाइट पर एक पर्सनल डिटेल का फॉर्म भरकर भेजना होगा।
  • साइट की हर एंगल से और वीडियो बनाकर भेजना होगा।

जितना ट्रांजेक्शन उतनी कमाई

  • एटीएम लगाने पर टाटा इंडिकैश द्वारा आपको रेंट नहीं दिया जाता।
  • कंपनी एटीएम में होने वाली हर ट्रान्जे्क्शन का कमीशन देती है।
  • जितना अधिक ट्रान्जे्क्शन होगा, उतना अधिक कमाई होगी।
  • आपको हर महीने कंपनी को मेंटीनेंस, कैश लोडिंग और होल्‍डिंग चार्ज के तौर पर मंथली फीस देनी होगी।

तस्वीरों से जानिए गोल्ड से जुड़े ये बड़े फैक्ट्स

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ATM लगवाने के लिए जरूरी ये काम

  • इंडिया वन एटीएम लगवाने के लिए गुड विजिबिलिटी पर जगह होनी होना चाहिए।
  • पावर सल्‍पाई होनी चाहिए।
  • कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिहाज से अच्‍छी जगह पर स्‍पेस होना बेहतर होगा।

Latest Business News