नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने उपभोक्ताओं को कमाई कराने के लिए एक खास पेशकश की है। एसबीआई ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि योनो (YONO) एप पर उपभोक्ता डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat & Trading Account) खोलकर अपने पैसे को शेयर बाजार में लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बैंक ने कहा है कि उपभोक्ताओं को फ्री अकाउंट ओपनिंग की सुविधा जा रही है। वैसे इसका शुल्क 850 रुपये है, जो इस समय उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा है। तो अभी अकाउंट खोलने पर उपभोक्ताओं को सीधे 850 रुपये बच रहे हैं। इसके अलावा पहले साल के लिए उपभोक्ताओं को डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट पर डीपी एएमसी भी फ्री मिलेगी। इसका शुल्क 500 रुपये है। तो कुल मिलाकर उपभोक्ताओं को 1350 रुपये की बचत होगी। योनो एप पर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आपका एसबीआई में बचत खाता होना अनिवार्य है। यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: सरकार ने लगाई 2,000 रुपये के नोट की छपाई पर रोक....
YONO से खरीदारी करने पर 15% का डिस्काउंट
एसबीआई ने उपभोक्ताओं को समर सीजन की शॉपिंग के लिए भी एक खास पेशकश की है। योनो एसबीआई के जरिये टाटा क्लिक पर खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को फ्लैट 15 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें:OMG! पेट्रोल-डीजल का रेट 6 रुपये/लीटर तक बढ़ाने की तैयारी ...
योनो एप के जरिये टाटा क्लिक पर खरीदारी करने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। इस पर अधिकतम 250 रुपये का डिस्काउंट उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके लिए एसबीआई उपभोक्ताओं को CLIQSBI कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह भी पढ़ें:भारतीयों के लिए आई अच्छी खबर, भारत ने इस मामले में रूस को पीछे छोड़ा