इन 6 आसान तरीकों से ऐसे जानें किसने किया है आपको Facebook पर ब्लॉक
इन 6 आसान तरीकों से आप झटपट जान जाएंगे कि किसने आपको Facebook पर ब्लॉक या फिर अनफ्रेंड कर दिया है।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बना चुकी है। हालांकि फेसबुक रोजाना नए नए फीचर्स को अपग्रेड कर रहा है। ताकि, लोगों का इन्टरेस्ट बना रहे। लेकिन कई बार फेसबुक पर कई दोस्त किसी बात से नाराज होकर एक दूसरे को अनफ्रेंड या ब्लॉक कर देतें है। ऐसे में ब्लॉक और अनफ्रेंड यूजर्स को समझ नहीं आता है कि उसके फेसबुक फीचर्स काम क्यों नहीं कर रहे है। इसीलिए हम आपकों कुछा आसान से तरीके बताने जा रहे है। जिसके जरिए आप आसानी से ब्लॉक और अनफ्रेंड होने पर समझ जाएंगे।
4DX तकनीक से लैस होंगे PVR के सिनेमाघर, मूवी के साथ मिलेगा बर्फ, हवा, बारिश और पर्फ्यूम का मजा
इन 6 तरीकों से ऐसे समझें
(1) Facebook मैसेंजर से नहीं कर पाएंगे चैट
- अगर आपको आपके फ्रैंड ने FB पर ब्लॉक कर दिया होगा तो आप उससे मैसेंजर पर चैट नहीं कर पाएंगे।
- ये सबसे सरल तरीका है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपको किसने ब्लॉक किया है।
- आप सिर्फ अपने मैसेंजर को ओपन करें और उससे उस दोस्त को मैसेज करें, अगर मैसेज फेल हो जाएं तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
2000 रुपए तक की ऑनलाइन-पेमेंट पर हर बार नहीं है कार्ड डिटेल देने की जरूरत, RBI ने नियमों में दी ढील
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
(2) नाम पर अगर नहीं है हाइपर लिंक
- अगर आपने उस फ्रेंड के साथ अपने चैट की है तो आप उस चैट को ओपन करें।
- उस चैट में दोस्त के नाम पर क्लिक करें, अगर उसकी प्रोफाइल ओपन नहीं होती हे तो आप समझ लें कि आप ब्लॉक हो चुके हैं।
(3) यहां नहीं दिखे अगर नाम
- फेसबुक के सर्च इंजन में फ्रेंड का नाम डालें अगर उसका नाम सजेशन लिस्ट में नहीं आता है तो समझ लें कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है।
(4) अगर नहीं दिखें पिक्चर
- अगर आपकों अपने दोस्त की प्रोफाइल पिक्चर दिखाई नहीं देती है तो समझ लें कि आप उनके FB पर ब्लॉक हैं।
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
(5) सेटिंग में जाकर ऐसे चेक करें
- Setting में जाकर ब्लॉक स्क्रीन में दिए गए स्थान पर उस दोस्त का नाम टाइप करें। अगर वो नाम आ जाता है तो समझ जाएं कि आप ब्लॉक हो चुके हैं।
(6) ये भी है एक तरीका
- अपने किसी म्यूचुअल फ्रेंड को उस फ्रेंड की प्रोफाइल ओपन करने को कहे। अगर उसके अकाउंट में वो आईडी खुल रही है और आपके में नहीं तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।