नई दिल्ली। आम लोगों को अपना घर देने के लक्ष्य के साथ पीएम आवास योजना चलाई जा रही है। इसमें नया घर खऱीदने पर होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी ज्यादा से ज्यादा 2.63 लाख रुपये की हो सकती है।
कहां मिलने वाले हैं सब्सिडी के चेक
मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के चेक बंटने वाले हैं। प्रदेश सरकार 12 मार्च को नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली और दूसरी किस्त के 1600 करोड़ रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे भेजे जाएंगे। इस आयोजन में विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 3131 करोड़ रुपये की रकम बांटी जाएगी। वहीं स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में भी सहायता राशि भेजी जाएगी।
कैसे जाने लिस्ट में है आपका नाम
1- प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर जाएं
2- रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें, जिसके बाद आवेदन के बारे में जानकारी आ जाएगी
3- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो आप एडवांस सर्च पर जा सकते हैं। जहां शहर, जिला, स्कीम का नाम और साल की जानकारी देकर आवेदन कर्ता नाम, बीपीएल नंबर, खाता नंबर जैसी जानकारियों के आधार पर जानकारी पा सकता है।
क्या हैं पीएम आवास योजना के लिए शर्त
1- आवेदनकर्ता का अपना पक्का मकान नहीं होना चाहिए
2- किसी सरकारी आवास योजना का फायदा नहीं मिला हो
3- EWS में आवेदन करने के लिए सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
4- LIG के लिए आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए
5- MIG-1 के लिए आय 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए
6- MIG 2 में आवेदन करने के लिए आय 18 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
Latest Business News