SBI ग्राहक घर बैठे बना सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट, ये है पूरा प्रोसेस
अब आपको इसके लिए SBI के ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है।
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लगातार आधुनिक बन रहा है। स्टेट बैंक लगातार अपनी कई सारी सेवाएं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराता है। एसबीआई ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं, किसी दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, नई चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक फिक्स डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन इन सभी सुविधाओं को हासिल करने के लिए आपको अपने अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव कराना होगा।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
आाम तौर पर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम और लॉगिन पासवर्ड की जरूरत होती है। इस सुविधा के लिए आपको बैंक जाकर फार्म भरना होता है। इसके बाद आपके घर पर प्री प्रिंटेड किट आती थी। जिसमें दिए इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना पड़ता है। लेकिन अब आपको इसके लिए SBI के ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
क्या है पूरा प्रोसेस- SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जायें।
- इसके बाद “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन/एक्टिवेशन” पर क्लिक करें।
- अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फेसिलिटी दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड नंबंर पर OTP आयेगा।
- अब ATM कार्ड को चुनें और यदि आपके पास ATM कार्ड नही है तो आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करता है।
- टेम्परेरी यूजरनेम नोट करें और लॉग इन पासवर्ड बनाएं. (पासवर्ड में आठ शब्द के साथ स्पेशल वर्ड का उपयोग करें) पासवर्ड फिर से दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए submit पर क्लिक करें।
- टेम्परेरी यूजरनेम और नए पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएँ जो आपका स्थायी यूजरनेम होगा।
- नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग इन पासवर्ड और प्रोफ़ाइल पासवर्ड सेट करें और कुछ प्रश्नों का चुनें और उत्तर बनाएं।
- जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए “अकाउंट समरी” लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप “व्यू ओनली राइट” के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रिंटआउट के साथ अपने “ट्रांजेक्शन राइट” को एक्टिवेट करने के लिए अपनी शाखा से संपर्क करें।