कहीं आपका Aadhaar card तो नहीं है फर्जी, इस आसान तरीके से घर बैठे करें पता
आधार नंबर की मदद से आप कई उपयोगी और आवश्यक सेवाएं जैसे मोबाइल फोन कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन और बैंकिंग का उपयोग कर पाते हैं।
नई दिल्ली। आधार कार्ड भी फर्जी (Aadhaar card) हो सकता है, शायद यह बात सुनकर आप मजाक समझें, लेकिन यह सच है कि आधार नंबर भी फर्जी हो सकता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान दस्तावेज के रूप में होने के कारण यूआईडीएआई (UIDAI) ने कहा है कि प्रत्येक 12 अंकों का नंबर आधार नहीं हो सकता है। ऐसा संभव है कि आपको आधार नंबर के नाम पर जो 12 अंकों का नंबर दिया गया है वो फर्जी हो। इस समस्या से निपटने के लिए यूआईडीएआई ने आधार कार्ड नंबर की सत्यता को जांचने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई है।
आधार कार्ड फर्जी होने पर आपके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। आधार नंबर की मदद से आप कई उपयोगी और आवश्यक सेवाएं जैसे मोबाइल फोन कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन और बैंकिंग का उपयोग कर पाते हैं। लेकिन फर्जी आधार के कारण आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के बावजूद लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: घर से काम करने वाले कर्मचारियों को बजट में मिल सकता है ये तोहफा
आधार की जांच करने का तरीका
- आपका आधार सही है या फर्जी इसका पता आप घर बैठे केवल एक क्लिक से लगा सकते हैं। इसमें आधार नंबर डालते ही आपको यह पता चल जाएगा कि आपका आधार नंबर सही है या नहीं। आप अपने आधार नंबर को इस प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं:
- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद My Aadhaar segment में जाएं और वहां Aadhaar Services सेक्शन में जाकर verify Aadhaar number पर क्लिक करें।
- यहां एक आधार वेरीफिकेशन पेज खुलेगा, यहां आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना होगा।
- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद, यदि आपके द्वारा उपलब्ध कराया गया 12 अंकों को नंबर सही है और यह डिएक्टीवेटेड नहीं है तो आपके आधार नंबर का स्टेट्स दिखाई देगा और इसमें मौजूद है लिखा हुआ आएगा।
- इसके साथ ही आपकी संपूर्ण जानकारी नीचे बताई जाएगी। यदि आपका नंबर फर्जी है तो ये सारी डिटेल्स नहीं आएगी। ऐसा होने पर आप यूआईडीएआई से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक हर नागरिक को मुहैया कराएगी घर, जानिए किसे मिलेगा लाभ और कहां करें फोन
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को मिलेगा अब ज्यादा डेटा, Airtel देगा सिर्फ 78 रुपये में 5GB डेटा
यह भी पढ़ें: आपका ATM कार्ड है बुरे वक्त का साथी, आप भी ले सकते हैं 2 लाख रुपये तक का फायदा
यह भी पढ़ें: क्या आप भी बदलना चाहते हैं Aadhaar Card में अपनी फोटो, जानिए क्या है इसका तरीका