नई दिल्ली। देश में क्रिकेट का वार्षिक जलसा आईपीएल के शुरू होने में कुछ घंटे ही बचे हैं। ऐसे में कंपनियां इस बड़े मार्केटिंग ईवेंट को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। आज जब पूरी दुनिया ऑनलाइन है तो लोग क्रिकेट का मज़ा भी टीवी की बजाए ऑनलाइन ही लेते हैं। ऐसे में ऑनलाइन लाइफ टीवी स्ट्रीमिंग सुविधा देने वाली कंपनी हॉटस्टार (Hotstar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) से ठीक पहले एक शानदार प्लान पेश किया है। यह हॉटस्टार का नया सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान है। कंपनी ने यह प्लान 299 रूपए में पेश किया है। इसके तहत आप क्रिकेट के साथ ही सभी खेलों का मजा मोबाइल पर ले पाएंगे।
कंपनी ने इस प्लान का नाम हॉटस्टार ऑल स्पोर्ट्स प्लान रखा है। इसके साथ यूजर्स को स्टार इंडिया द्वारा लाइसेंस प्राप्त सभी स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, प्रो कबड्डी आदि के मैच देखने को मिलेंगे। हॉटस्टार के इस नए प्लान में 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के मैच देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही एशिया कप 2018 के सभी मैच भी देखने को मिलेंगे। यही नहीं अगर आप फुटबॉल के शौकीन हैं तो आप इंग्लिश प्रीमियर लीग, आई-लीग, इंडियन सुपर लीग, AFC कप आदि फ्री में देख पाएंगे।
वहीं टेनिस से जुड़ी सभी प्रमुख स्पर्धाएं जैसे विम्बलडन, फ्रैंच ओपन, US ओपन मैच का लुत्फ आप आसानी से अपने मोबाइल पर उठा पाएंगे। इस स्पोर्ट्स प्लान के तहत आप प्रो कबड्डी और राष्ट्रीय कबड्डी खेल देख पाएंगे। इन सभी के अलावा, इस प्लान में यूजर्स को फॉर्मूला 1, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप भी देखने को मिलेगा। हॉटस्टार इससे पहले जनवरी में तीन नए प्लान पेश किए थे। इन प्लान्स की कीमत 498 रूपए, 894 रूपए और 1197 रूपए है। इसके अलावा, यूजर्स के पास 199 रूपए में एक महीने के लिए वन टाइम पास लेने का विकल्प भी है। या फिर यूजर 199 रूपए में प्रति महीने बिल वाला प्लान ले सकते हैं। 199 रूपए वाले प्लान में नए यूजर्स को एक महीने के लिए फ्री ट्रायल मिलता है।
Latest Business News