नई दिल्ली। एचडीएफसी ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। कर्ज की लागत में आ रही कमी को देखते हुए एचडीएफसी ने घर के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित कई अन्य कर्जदाताओं ने ब्याज दरों में कटौती की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचडीएफसी ने आवास कर्ज पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर (Retail prime Lending Rate) में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। इसी पर कंपनी का समायोजित दरों वाला आवास ऋण (Adjustable Rate Home Loan) आधारित होता है। यह कटौती 22 अप्रैल से लागू होगी। बयान में कहा गया है कि इस कटौती का लाभ एचडीएफसी के सभी मौजूदा खुदरा आवास ऋण ग्राहकों को मिलेगा। वेतनभोगी तबके के लिये इस कटौती के बाद बयाज दरें 7.85 प्रतिशत से लेकर 8.15 प्रतिशत के दायरे में रहेंगी।
पिछले कुछ माह के दौरान रिजर्व बैंक और सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इससे बैंकिंग प्रणाली में ब्याज दरों में कमी आई है। कोविड-19 महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दर रेपो में 0.75 प्रतिशत की कटौती की थी।
Latest Business News