A
Hindi News पैसा फायदे की खबर HDFC Bank ने MCLR में 0.2% की कटौती की, EMI में मिलेगी राहत

HDFC Bank ने MCLR में 0.2% की कटौती की, EMI में मिलेगी राहत

कर्ज की लागत घटने की वजह से बैंक ने MCLR में कटौती की है

<p>HDFC Bank cuts MCLR</p>- India TV Paisa HDFC Bank cuts MCLR

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने कर्ज पर ब्याज 0.20 प्रतिशत घटा दी है। कर्ज की लागत कम होने के साथ बैंक ने ब्याज दर कम की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार से सभी अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर यानि MCLR की समीक्षा की गयी है।

इस संशोधन के बाद एक दिन के लिये एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत जबकि एक साल के कर्ज के लिये 7.95 प्रतिशत होगी। ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर से संबद्ध होते हैं। तीन साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत होगी। नई दरें सात अप्रैल से प्रभावी हो गयी हैं।

Latest Business News