A
Hindi News पैसा फायदे की खबर 5 लाख रुपये तक IT रिफंड तुरंत होंगे जारी, 14 लाख करदाताओं को फायदा

5 लाख रुपये तक IT रिफंड तुरंत होंगे जारी, 14 लाख करदाताओं को फायदा

आयकर विभाग के मुताबिक वो कुल 18,000 करोड़ रुपये का रिफंड करेगी

<p>Income Tax Refund</p>- India TV Paisa Image Source : Income Tax Refund

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि वह करदाताओं के 5 लाख रुपये तक सभी लंबित टैक्स रिफंड तुरंत जारी करेगा। इससे करीब 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। इसके साथ ही सरकार लंबित पड़े 18,000 करोड़ रुपये जीएसटी और सीमा शुल्क रिफंड भी जल्द करेगी ताकि कारोबारी इकाइयों को राहत मिल सके।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति और कारोबारी इकाइयों को तुरंत राहत उपलब्ध कराने को लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि के लंबित सभी आयकर रिफंड तुंरत करने का निर्णय किया गया है। इससे करीब 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। इसके अलावा लंबित जीएसटी और सीमा शुल्क रिफंड भी करने का फैसला किया गया है। इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम समेत करीब एक लाख इकाइयों को लाभ होने की उम्मीद है। इस प्रकार, कुल रिफंड 18,000 करोड़ रुपये के करीब होगा।

Latest Business News