A
Hindi News पैसा फायदे की खबर गूगल पिक्‍सल2 को खरीदना हुआ अब बहुत आसान, 10599 रुपए में मिल रहा है एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर

गूगल पिक्‍सल2 को खरीदना हुआ अब बहुत आसान, 10599 रुपए में मिल रहा है एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर

भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्‍यूनिकेशन सर्विस प्रदाता भारती एयरटेल ने आज घोषणा की है कि गूगल पिक्‍सल रेंज के स्‍मार्टफोन अब एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं। एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर 10,599 रुपए के डाउन पेमेंट पर गूगल पिक्‍सल स्‍मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं।

google pixel- India TV Paisa Image Source : GOOGLE PIXEL google pixel

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्‍यूनिकेशन सर्विस प्रदाता भारती एयरटेल ने आज घोषणा की है कि गूगल पिक्‍सल रेंज के स्‍मार्टफोन अब एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं। एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर 10,599 रुपए के डाउन पेमेंट पर गूगल पिक्‍सल स्‍मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं।

एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर ग्राहकों को अपने पसंदीदा गूगल स्‍मार्टफोन की पूरी कीमत एक साथ चुकाने की आवश्‍यकता नहीं है। किफायती डाउन पेमेंट के साथ ही एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर आसान ईएमआई के साथ त्‍वरित फाइनेंस सुविधा भी उपलब्‍ध है। यह फाइनेंस सुविधा बिल्‍ट-इन पोस्‍टपेड प्‍लान के साथ मिलेगी, जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एप्‍स तक पहुंच जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एयरटेल का दावा है कि उसके पास देश का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क है।  

एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर गूगल पिक्‍सल2 के 64जीबी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट 10,599 रुपए है और इसका बाकी भुगतान 2,799 रुपए की 18 बिल्‍ट-इन प्‍लान ईएमआई में किया जा सकता है। इसके प्‍लान में 50जीबी डाटा प्रति माह मिलेगा जो रोलओवर के साथ आएगा। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्‍स, फ्री नेशनल रोमिंग, एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री, फ्री एयरटेल टीवी और फ्री एयरटेल सिक्‍योर डिवाइस प्रोटेक्‍शन पैकेज मिलेगा।

गूगल पिक्‍सल2 के 128जीबी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट 12,599 रुपए और गूगल पिक्‍सल 2एक्‍सएल के 64जीबी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट 15,599 रुपए है। इनकी भी 2799 रुपए की 18 ईएमआई बनेंगी। वहीं गूगल पिक्‍सल 2एक्‍सएल के 128जीबी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट 22,599 रुपए है। इन सभी के साथ आने वाले प्‍लान एक जैसे ही हैं।

गूगल द्वारा निर्मित पिक्‍सल2 अनलिमिटेड स्‍मार्ट स्‍टोरेज के साथ आता है जिससे आप मनचाही फोटो ले सकते हैं। यह फोन गूगल लेंस के साथ आता है जो न केवल आपको देखने में मदद करता है बल्कि अपने चारों ओर की दुनिया को समझने में आपकी मदद भी करता है। इसकी पूरे दिन चलने वाली बैटरी आपको चिंता मुक्‍त रखती है।

इसके साथ ही एयरटेल के ऑनलाइन स्‍टोर पर लगभग 20 प्रीमियम स्‍मार्ट डिवाइस उपलब्‍ध हो चुके हैं, जिनमें सैमसंग गैलेक्‍सी एस9, सैमसंग गैलेक्‍सी एस9 प्‍लस, सैमसंग गैलेक्‍सी एस8, सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस, सैमसंग गैलेक्‍सी ए8प्‍लस, सैमसंग गैलेक्‍सी सी9 प्रो, सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8, आईफोन 6, आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्‍लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्‍लस, आईफोन 8, आईफोन 8 प्‍लस, आईफोन एक्‍स, एप्‍पल वॉच, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्‍लस और नोकिया 6.1 शामिल हैं।

Latest Business News