नई दिल्ली। मोबाइल फोन पर यूपीआई और भीम या पेटीएम जैसी ऐप की मदद से पेमेंट करना आज के समय में काफी सुलभ हो गया है। अब आपको पेट्रोल पंप या पड़ौस की दुकान तक पर पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है। कोरोना संकट के बीच यह पेमेंट का एक कॉन्टेक्ट लैस तरीका भी है। लेकिन फिर भी कैश की जरूरत खत्म नहीं हुई है। इसके लिए आपको बैंक एटीएम जाना ही पड़ता है और डेबिट कार्ड की मदद से पैसा निकालना पड़ता है।
लेकिन तकनीक की दुनिया में अब यह भी काफी आसान हो गया है। अब आप क्यूआर कोड को स्कैन करके भी एटीम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं है। यह सुविधा दे रही है एटीएम बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेशन। एनसीआर ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन पेश किया है। इसके माध्यम से आप यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
फिलहाल ये बैंक दे रहा है सुविधा
फिलहाल यह सुविधा निजी क्षेत्र के बैंक सिटी यूनियन ने प्रदान करनी शुरू की है। इस खास सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से हाथ मिलाया है। बैंक ने अभी तक 1500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर दिया है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
ये है पैसे निकालने की प्रक्रिया
- सबसे पहले स्मार्टफोन पर कोई भीम, पेटीएम, गूगल पे,फोन पे, अमेजन जैसी कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।
- एटीएम पर जाकर आपको इनमें से कोई भी एप खोलनी होगी।
- इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर मौजूद QR code को स्कैन करना होगा।
- अब अमाउंट फोन पर डालें। बता दें कि फिलहाल इस सुविधा के जरिए एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
- अब Proceed के बटन पर क्लिक करके कंफर्म करें।
- अब अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर एंटर करें।
- इसके आपको कैश एटीएम से मिल जाएगा।
Latest Business News