A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SBI ग्राहकों के लिए आई फायदे की खबर, फ्री में पाएं 2 लाख रुपये का कवर और घर बैठे बैंकिंग सेवा

SBI ग्राहकों के लिए आई फायदे की खबर, फ्री में पाएं 2 लाख रुपये का कवर और घर बैठे बैंकिंग सेवा

बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के तहत नकद निकासी आप अपने घर पर बैठे-बैठे कर सकते हैं।

Good news for SBI customers, Get free Doorstep Banking and insurance cover of Rs 2 lakh check detail- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Good news for SBI customers, Get free Doorstep Banking and insurance cover of Rs 2 lakh check details

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सुविधाजनक और परेशानीमुक्‍त बैंकिंग सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए डोरस्‍टेप बैंकिंग (Doorstep banking) सेवा की शुरुआत की है। एसबीआई ने एक ट्विट कर कहा कि आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर। डोरस्‍टेप बैंकिंग के लिए आज ही रजिस्‍टर करें। इस सेवा के तहत ग्राहकों को बैंक जाकर न टोकन लेने की जरूरत होगी और न ही घंटों कतार में लगना होगा।

बैंक की डोरस्‍टेप बैंकिंग सेवा के तहत नकद निकासी आप अपने घर पर बैठे-बैठे कर सकते हैं। इससे आपके समय की बचत होगी और सुरक्षित भी रहेंगे। बैंक ने कहा है कि इस सेवा के लिए अधिक जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 1800 1037 188 या 1800 1213 721 पर ली जा सकती है।

SBI रूपे जनधन कार्ड पर मिलेगा 2 लाख रुपये का बीमा फ्री

इसके अलावा एसबीआई ने जनधन खाता धारकों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। यदि आपके पास जनधन खाता है या आप खोलने की योजना बना रहे हैं तो आप एसबीआई रूपे जनधन कार्ड ('SBI RuPay Jan Dhan Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड के साथ आपको 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मुफ्त में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Jio के 5 रुपये डेली से कम वाले धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग और बंपर डेटा का मिलेगा फायदा

बैंक ने कहा कि इस मुफ्त कवर के लिए एक शर्त होगी। कार्ड धारक को 90 दिन में कम से कम एक बार अपने एसबीआई रूपे जनधन कार्ड से लेनदेन करना अनिवार्य होगा। तभी उन्‍हें 2 लाख रुपये तक का फ्री दुर्घटना बीमा कवर उपलब्‍ध कराया जाएगा।

रूपे पीएमजेडीवाई कार्ड

रूपे प्रधानमंत्री जनधन योजना कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक में अपना खाता खुलवाया है। यह वित्‍तीय समावेशन की एक राष्‍ट्रीय योजना है, जिससे लोगों तक बैंकिंग, बचत/जमा खाता, रेमिटैंस, क्रेडिट इंश्‍योरेंस और पेंशन जैसी वित्‍तीय सेवाओं को किफायती तरीके से पहुंचाया जा सके। इस कार्ड की मदद से यूजर्स सभी एटीएम पर पैसा निकाल सकते हैं, पीओस टर्मिनल्‍स पर भुगतान कर सकते हैं और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno, Ciaz, S-Cross और Ignis पर मिल रहा है बड़ा डिस्‍काउंट, फरवरी में खरीदना होगा फायदेमंद

यह भी पढ़ें: 1 रुपये रोजाना देकर पाएं 2 लाख रुपये का फायदा, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ

यह भी पढ़ें: LIC पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मिलेगा कमाई करने का शानदार मौका

Latest Business News