खुशखबरी! आज ही खरीद लीजिए सोना! 9200 रुपये तक हो गया सस्ता
अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सोने के दाम में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा रही है।
अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सोने के दाम में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते साल अगस्त में अपने उच्चतम स्तर से सोना इस समय 9200 रुपये तक सस्ता हो चुका है। इसी हफ्ते सोना वायदा में अबतक 1500 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। सोना 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से गिरकर 47,000 रुपये के लेवल पर आ गया है।
शुक्रवार की बात करें तो सोना वायदा 47,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को सोने में 1500 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इंट्रा डे में सोना 46744 रुपये तक फिसल गया था। क्लोजिंग भी 47,000 रुपये के नीचे हुई थी। इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को सोना 48523/10 ग्राम था, वहीं शुक्रवार को यह 46958/10 ग्राम पर फिलहाल ट्रेडिंग कर रहा है।
पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
9200 रुपये सस्ता हो चुका है सोना
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
चांदी में भी गिरावट
चांदी वायदा में गुरुवार को जोरदार गिरावट देखी गई। भाव 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गए। कल चांदी वायदा 3870 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज चांदी वायदा में 800 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते चांदी वायदा में 3600 रुपये की गिरावट आ चुकी है।