A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Gold पर सबसे बड़ा ऑफर, घर बैठे सिर्फ 1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट शुद्ध सोना

Gold पर सबसे बड़ा ऑफर, घर बैठे सिर्फ 1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट शुद्ध सोना

भारत सहित दुनिया भर में सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। लेकिन सोना खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। 

<p>Gold पर सबसे बड़ा ऑफर, घर...- India TV Paisa Gold पर सबसे बड़ा ऑफर, घर बैठे सिर्फ 1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट शुद्ध सोना

नई दिल्ली। भारत सहित दुनिया भर में सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। लेकिन सोना खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इसकी कीमत 10 ग्राम में आंकी जाती है, जो कि पिछले साल 56 हजार के पार पहुंच गई थी। फिलहाल यह 9000 रुपये सस्ता भी हो गया है। लेकिन फिर भी हर किसी की हैसियत इसे खरीदने की नहीं होती है। लेकिन डिजि​टल इकोनॉमी की दुनिया में अब आपके पास मनचाही कीमत का सोना खरीदने का विकल्प मिल रहा है। आप चाहें तो 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं। यह सोना पूरी तरह से 24 कैरेट शुद्ध होगा। 

यहां 1 रुपये में खरीदें सोना

देश में इस समय GooglePay, Paytm जैसे कई वॉलेट हैं जिनका इस्तेमाल हम पैसे ट्रांसफर या फिर शॉपिंग के लिए करते हैं। ये कंपनियां आपको डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देती हैं। इसके अलावा HDFC बैंक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल आदि भी डिजिटल तरीके से सिर्फ 1 रुपये में 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड खरीदने की सुविधा देते हैं। दरअसल इन प्लेटफॉर्म्स के साथ MMTC-PAMP का करार है। जब भी आप सोना किसी कंपनी Paytm, PhonePe या स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन से खरीदते हैं तो वो सोना इन MMTC-PAMP के सेफ्टी वॉल्ट्स में सुरक्षित रख दिया जाता है। जहां तक शुद्धता की बात है तो MMTC-PAMP का गोल्ड 99.9 परसेंट शुद्ध होता है, यानी 24 कैरेट खरा सोना मिलेगा।

और भी हैं डिजिटल गोल्ड खरीदने के विकल्प 

कोरोना संकट के बीच दुकान जाकर सोना खरीद पाना सभी के लिए संभव नहीं है। लॉकडाउन के बीच इस समय सुनारों की दुकानें बंद हैं। ऐसे में यदि आप सोना खरीदाना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं। आप डिजिटल रूप से सोना खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में। 

ऑनलाइन गोल्ड

आप डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। इसके तहत कंपनियां आपको घर पर सोना खरीदने की सुविधा देती हैं। कई ज्वैलर्स ऑनलाइन खरीद के साथ आकर्षक ऑफर भी पेश करती हैं। यहां अभी आप सोने या आभूषण की बुकिंग करा सकते हैं और फिर डिलीवरी आपके घर तक हो जाएगी। ध्यान रहे कि इसमें मात्रा भी तय होती है और कंपनियां अतिरिक्त शुल्क भी वसूलती हैं। डिजिटल गोल्ड के तहत खरीदा गया सोना एक तय अवधि के भीतर उसी कंपनी को बेचा भी सकती है।

गोल्ड ईटीएफ

सोने के खरीदने का एक और विकल्प है, वो है गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ। पेपर गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) खरीदना है। ईटीएफ में निवेश बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए होता है। इसके मूल्य में जो उतार-चढ़ाव होता है, वो सोने की कीमतों पर निर्भर करता है। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आप पेपर गोल्ड खरीद सकते हैं। इन्हें सरकार जारी करती है। स्वर्ण बॉन्ड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (एनएसई और बीएसई) के माध्यम से पेपर गोल्ड खरीदा जा सकता है। इसका ताजा इश्यू 17 मई से शुरू होगा और 5 दिन तक गोल्ड बॉण्ड जारी किए जाएंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य सोने की हाजिर मांग को कम करना था और सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू बचत के एक हिस्से को वित्तीय बचत में तब्दील करने के लिए किया गया था।

Latest Business News