A
Hindi News पैसा फायदे की खबर डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर

डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर

आज बुकिंग कराने पर आप नवंबर में किसी भी दिन सस्ते हवाई सफर का मजा ले सकते हैं। Go Air ने सस्ते किराए वाले रूट्स की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी हुई है।

डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर- India TV Paisa डोमेस्टिक हवाई टिकट सिर्फ 1215 रुपए में, Go Air का शानदार ऑफर

नई दिल्ली। घरेलू उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी गो एयर (Go Air) ने कई हवाई रूट्स पर सस्ते किराए की घोषणा की है। Go Air की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी सस्ते हवाई टिकट पूरे नवंबर तक लागू रहेंगे। यानि आज बुकिंग कराने पर आप नवंबर में किसी भी दिन सस्ते हवाई सफर का मजा ले सकते हैं। एयरलाइन ने सस्ते किराए वाले हवाई रूट्स के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी हुई है।

#LowFareWednesday is here!
Get tickets at unbelievable fares.#FlySmart across select destinations.
Book now: https://t.co/pcE4F9vXKk pic.twitter.com/UovPros0nF

— GoAir (@goairlinesindia) November 1, 2017

Go Air की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ का हवाई टिकट सिर्फ 1235 रुपए है, हालांकि इंडिया टीवी पैसा की टीम ने जब बुकिंग की प्रकिया को जांचा तो नवंबर के दूसरे पखवाड़े के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ का किराया 1215 रुपए प्रति व्यस्क आ रहा था। वेबसाइट के मुताबिक गुवाहाटी से बागडोगरा का किराया 1320 रुपए और चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 1401 रुपए प्रति व्यस्क है। Go Air की वेबसाइट के मुताबिक जिन रूट्स पर किराए कम हैं वह इस तरह से हैं।

हवाई रूट किराया (रुपए)
दिल्ली-चंडीगढ़ 1235
गुवाहाटी-बागडोगरा 1320
चंडीगढ़-दिल्ली 1401
हैदराबाद-भुवनेश्वर 2000
हैदराबाद-कोलकाता 2472
पुणे-कोलकाता 2883
मुंबई-कोलकाता 3303
मुंबई-पटना 4039
बैंगलुरू-पोर्ट ब्लेयर 5310
मुंबई-पोर्ट ब्लेयर 7469

Go Air ने इस किराए के लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी हैं। कंपनी का कहना है कि यह किराया सिर्फ चुनिंदा सीटों के लिए ही लागू होगा और इसमें ग्रुप डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

Latest Business News