नई दिल्ली। ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच राहत की बड़ी खबर है। इंडियन ऑयल ने अपने रसोई गैस उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ हल्का करने के लिये एक खास ऑफर की जानकारी ट्वीट की है। इस खास ऑफर की मदद से उपभोक्ता सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक वापस पा सकते हैं, जो कि अधिकतम 900 रुपये तक होगा।
क्या है ये ऑफर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पेटीएम के जरिये इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग करने पर आप 900 रुपये तक का कैश बैक पा सकते हैं। ये ऑफर फर्स्ट टाइम कस्टमर को दिया जा रहा है। ग्राहकों को 3 सिलेंडर की बुकिंग तक कैश बैक मिल सकेगा । ये कैशबैक अधिकतम 900 रुपये तक होगा।
पेटीएम के जरिये कैसे बुक करें इंडेन का गैस
ग्राहक आईओसी के द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर सीधे बुकिंग के पेज पर पहुंच सकते हैं।
या फिर पेटीएम के इंडेन गैस बुकिंग पेज पर जा सकते हैं।
पेज पर कस्टमर नंबर या मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी की जानकारी देनी होगी।
अपने गैस एजेंसी का चुनाव करें, जिसके बाद एंटर करें।
भुगतान करने के साथ आपकी गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जायेगी।
क्या है इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 834.5 रुपये है।
कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 861 रुपये है।
मुंबई में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर 834 रुपये में मिल रहा है।
चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 850.5 रुपये है।
कीमतों में आई तेज बढ़त
कीमतों का मौजूदा स्तर पहली जून से बना हुआ है। एक साल पहले दिल्ली में पहली जून 2020 को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 593 रुपये थी। यानि एक साल में एलपीजी सिलेंडर का दाम 40 प्रतिशत बढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें: गैजेट खुद ही कर लेगें खुद को ठीक, भारतीय वैज्ञानिकों की एक बड़ी खोज
Latest Business News