नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है जिस वजह से घरेलू स्तर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ा रही है। डीजल के दाम जहां रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं वहीं पेट्रोल का दाम भी नया रिकॉर्ड बनाने के करीब है। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.06 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है जो एक साल में सबसे अधिक दाम है।
हालांकि बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद आप पेट्रोल और डीजल पर 0.75 प्रतिश का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपनी गाड़ी में भरवाए गए पेट्रोल और डीजल की पेमेंट डिजिटल माध्यम से करते हैं तो आपको 0.75 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। यानि दिल्ली में 71.06 रुपए में मिलने वाला तेल आपको 70.53 रुपए का मिलेगा। इसी तरह मुंबई में 78.94 रुपए में मिलने वाला तेल 78.34 रुपए में मिलेगा। साथ ही कोलकाता में 73.79 रुपए में बिक रहा तेल 73.23 रुपए और चेन्नई में 73.67 रुपए में बिकने वाला पेट्रोल 73.11 रुपए में मिलेगा।
डिजिटल पेमेंट के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट भीम एप, पेटीएम या फिर किसी दूसरे डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं।
Latest Business News