नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम में शॉपिंग करने का इससे बढि़या मौका नहीं मिल सकता। क्योंकि देश की सभी बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट अपने साल के सबसे बड़े ऑफर पेश कर रही हैं। फ्लिपकार्ट, पेटीएम और स्नैपडील ने अपनी फेस्टिव सेल शुरू की थीं। वहीं आज अमेजन इंडिया ने ग्रेट इंडियन सेल का आगाज़ किया है। यहां हर वेबसाइट सबसे बड़े डिस्काउंट का दावा कर रही है। अमेजन के अनुसार यहां अगले 4 दिन 40000 प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। जहां चारों ओर से ऑफर्स की बारिश हो रही हो, वहां अपने सही प्रोडक्ट चुन पाना भी सबसे बड़ी चुनौती होती है ऐसे में हम लेकर आए हैं सभी वेबसाइट पर मौजूद ऑफर्स की जानकारी। जो आपकी शॉपिंग को सुकून भरी और आसान बना देगी।
सबसे पहले बात करते हैं फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल की। यहां पर सबसे बड़ा ऑफर सैमसंग गैलेक्सी एस7 को लेकर मिल रहा है। यह फोन 29990 रुपए में मिल रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत 46000 रुपए है। साथ ही यहां 23000 रुपए का एक्सचेंज भी मिल रहा है। इसके अलावा यहां पर रेडमी नोट 4 पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपए है। यह कीमत इसके 32 जीबी के वेरिएंट की है। वहीं 64 जीबी वाला वेरिएंट भी 2000 रुपए डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपए में मिल रहा है।
बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन7 पर 17,201 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट 32 जीबी वाले वेरिएंट की है। इसकी मौजूदा कीमत 56200 रुपए है। वहीं बिग बिलियन डेज सेल में ये फोन 38,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं ओप्पो F3 प्लस का 64 जीबी वेरिएंट 24990 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ ही आसुस जेनफोन 3 एस मैक्स और लेनोवो के8 प्लस का 3 जीबी वेरिएंट 8,999 रुपए में मिल रहा है।
अब बात करते हैं अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की। यहां पर भी ऑफर्स की भरमार है। यहां पर भी आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट को 38,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 56,200 रुपए है। यहां पर लेनोवो के8 नोट पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद यह फोन 12,999 रुपए में बेचा जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में सर्वाधिक 10,400 रुपए की छूट मिलेगी। एलजी क्यू6 स्मार्टफोन सेल में 12,990 रुपए में मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 14,990 रुपए है। वहीं शाओमी रेडमी 4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है।
Latest Business News