मुंबई। जनता से जमा पूंजी आकर्षित करने के लिए लघु कर्जदाता बैंक इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने बचत खाते में एक लाख से लेकर पांच करोड़ रुपए तक की जमा पर ब्याज दर को मौजूदा 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि नई दरें बुधवार से लागू होंगी। बैंक के अध्यक्ष और कंट्री प्रमुख (शाखा बैंकिंग, देनदारी, उत्पाद एवं संपत्ति) मुरली वैद्यनाथन ने कहा कि हम एक लाख से लेकर पांच करोड़ रुपए तक की बचत जमा पर ग्राहक को 7 प्रतिशत सालाना दर से ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इससे बैंक के मौजूदा ग्राहकों और नए बचत खाता धारकों को बेहतर ब्याज दर के साथ अधिक जमा का अवसर उपलब्ध होगा।
बैंक के बचत खाते में जमा की दो श्रेणियां हैं। पहली एक लाख रुपए और उससे ऊपर और दूसरी एक लाख रुपए तक। दूसरी श्रेणी यानी एक लाख रुपए तक की जमा पर बैंक ने ब्याज दर को 3.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है। बैंक के पास करीब छह लाख बचत खाते हैं।
Latest Business News