क्या आप भी खरीदना चाहते हैं फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन, तो ये हैं आपके लिए सस्ते विकल्प
रिसर्च कंपनी काउंटरप्वाइंट के मुताबिक 2020 तक भारत में एक अरब से ज्यादा फेस अनलॉक वाले स्मार्टफोन होंगे।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए फीचर और स्पेसिफिकेशन के जरिये ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटी है। भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की सबसे अधिक संख्या बजट सेगमेंट में है, इसलिए हर कंपनी महंगे स्मार्टफोन का हर फीचर अपने सस्ते फोन में उपलब्ध कराने में जुटी है। इस समय जो फीचर सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, वो है फेस अनलॉक। इस फीचर में फोन आपके फेस को देखकर अनलॉक होता है। वैसे तो इसे एक प्रीमियम फीचर माना जाता है,लेकिन अब ये फीचर आम हो गया है और महंगे से लेकर सस्ते मोबाइल में भी आने लगा है। रिसर्च कंपनी काउंटरप्वाइंट के मुताबिक 2020 तक भारत में एक अरब से ज्यादा फेस अनलॉक वाले स्मार्टफोन होंगे। अगर आप भी फेस अनलॉक वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो अब यह फीचर 10 से 15 हजार रुपए वाले स्मार्टफोन में भी उपलब्ध है। आज हम यहां आपको ऐसे ही कुछ फोन के बारे में बता रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाला सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रिअर और फ्रंट कैमरा है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 12,900 रुपए में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन : डिस्प्ले: 5.70 इंच, प्रोसेसर: 1.69 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर, फ्रंट कैमरा: 13-मेगापिक्सल, रिजॉल्यूशन:1080x1920 पिक्सल, रैम: 4जीबी, ओएस: एंड्रॉ़यड 7.0, स्टोरेज: 32 जीबी, रियर कैमरा: 13-मेगापिक्सल, बैटरी: 3300 एमएएच
एलजी क्यू6
इसमें फेश रिकॉग्निशन फीचर भी शामिल है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुलविजन डिस्प्ले है और इसका रेश्यो 18:9 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है।
स्पेसिफिकेशन : डिस्प्ले: 5.50 इंच, प्रोसेसर: 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर, फ्रंट कैमरा: 5-मेगापिक्सल, रिजॉल्यूशन: 1080x2160 पिक्सल, रैम: 3 जीबी, ओएस: एंड्रॉ़यड 7.1.1, स्टोरेज: 32 जीबी, रियर कैमरा: 13-मेगापिक्सल, बैटरी: 3000 एमएएच
ओप्पो ए83
इसमें 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन : डिस्प्ले: 5.70 इंच, प्रोसेसर: 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर, फ्रंट कैमरा: 8-मेगापिक्सल, रिजॉल्यूशन: 720x1440 पिक्सल, रैम: 3 जीबी, ओएस: एंड्रॉयड 7.1, स्टोरेज: 32 जीबी, रियर कैमरा: 13-मेगापिक्सल, बैटरी: 3180 एमएएच
हॉनर 7एक्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स 5.93 इंच फुलएचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्लेके साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 पिक्सल है। यह पतले बेजल के साथ आता है। फोन यूनिबॉडी मेटल का बना है।
स्पेसिफिकेशन : डिस्प्ले: 5.93 इंच, प्रोसेसर: 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर, फ्रंट कैमरा: 8-मेगापिक्सल, रिजॉल्यूशन: 1080x2160 पिक्सल, रैम: 4 जीबी, ओएस: एंड्रॉ़यड 7.0, स्टोरेज: 32 जीबी, रियर कैमरा:16-मेगापिक्सल, बैटरी: 3340 एमएएच
हॉनर 9 लाइट
हुवावे के ब्रांड हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन में कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर अपडेट दिया है। इसमें एक 5.65 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
स्पेसिफिकेशन : डिस्प्ले: 5.65 इंच, प्रोसेसर: 1.7गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर, फ्रंट कैमरा: 13-मेगापिक्सल, रिजॉल्यूशन: 1080x2160 पिक्सल, रैम: 4 जीबी, ओएस: एंड्रॉ़यड 8.0, स्टोरेज: 64 जीबी, रियर कैमरा: 13-मेगापिक्सल, बैटरी: 3000 एमएएच