एक लीटर पेट्रोल पर सरकार वसूलती डेढ़ गुना टैक्स, ऐसे समझिए क्या है पूरा गणित
एक लीटर पेट्रोल पर 153 फीसदी टैक्स लगाकर बेचती है सरकार, जानिए क्या होती है असली कीमत
नई दिल्ली। पिछले एक महीने में क्रूड की कीमतों में 10 फीसदी गिरावट के बाद 30 अप्रैल को होने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि हाल में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमतें देश में सबसे अधिक हो गई है। राज्य सरकार ने वैट के साथ 3 रुपए का सूखा उपकर (ड्रॉट सेस) लगाया है। इस नए टैक्स के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अभी के डॉलर एक्सचेंज रेट और कच्चे तेल की कीमत को देखते हुए तेल कंपनियां 29.54 रुपए प्रति लीटर में पेट्रोल ले रही हैं। लेकिन मुंबई के उपभोक्ताओं तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 77.50 रुपए प्रति लीटर हो जाती है। इस पर ग्राहकों को 47.96 रुपए प्रति लीटर का टैक्स देना पड़ रहा है। यह भी पढ़े: खुल गया पेट्रोलपंप पर पेट्रोल और डीजल की चोरी का बड़ा राज, ये हैं बचने के तरीका
ऐसे समझिए पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स के गणित को
कच्चे तेल की कीमत और डॉलर-रुपया विनिमय दर को देखें तो,ऑयल कंपनियां रिफाइनरियों से 26.86 रुपए प्रति लीटर में तेल खरीदती हैं। इसके बाद ऑयल कंपनियों का तेल की मार्केटिंग में 2.68 रुपए प्रति लीटर का खर्च आता है। 21.48 रुपए प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगता है। इसके बाद 2.58 रुपए प्रति लीटर डीलर का कमीशन होता है। दिल्ली में 27 फीसदी की दर से वैट लगाया जाता है जो कि 14.47 रुपए प्रति लीटर बनता है। इस हिसाब से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 68.07 रुपए प्रति लीटर हो जाती है।
यह भी पढ़े: अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना होगा बदलाव, इन 5 शहरों में 1 मई से होगी शुरुआत
इसी प्रकार दिल्ली में डीजल पर टैक्स लगकर कीमत 56.83 रुपए प्रति लीटर पहुंच जाती है। नीचे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से लिए गए टैक्स के आंकड़े दिए है।
153 फीसदी टैक्स वसूलती है सरकार
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मुंबई में पेट्रोल पर 153 फीसदी टैक्स वसूलती हैं। वहीं दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.07 रुपए है। वहीं भारत के करीबी देशों में पेट्रोल की कीमत देखें तो पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 43.68 रुपए है। श्रीलंका में 50.95 रुपए प्रति लीटर है। नेपाल में 64.24 रुपए प्रति लीटर है। बांग्लादेश में 70.82 रुपए प्रति लीटर है। यह भी पढ़े: मुंबई में सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल, राज्य सरकार ने लगाया 3 रुपए का सूखा उपकर