कोरोना संकट: वर्क फ्रॉम होम के लिए BSNL का खास प्लान, एक महीने के लिए मिलेगा मुफ्त ब्रॉडबैंड
मुफ्त ब्रॉडबैंड की योजना लैंडलाइन और नये ग्राहकों के लिये है।
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपने लैंडलाइन और नये ग्राहकों के लिये एक महीने का मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा देने की घोषणा की। इस पहल का मकसद लोगों को घर से काम करने को आसान बनाने में मदद करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण विभिन्न कंपनियों एवं संगठनों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। बीएसएनएल अधिकारियों ने कहा कि नये ग्राहक अगर कॉपर आधारित केबल कनेक्शन का विकल्प चुनते हैं, उन्हें उसे लगाने तक का शुल्क भी नहीं देना होगा। हालांकि, उन्हें सेवा के लिये मोडेम लेना होगा।
बीएसएनएल के निदेशक विवेक बंजाल ने एक बयान में कहा कि देश के सभी नागरिकों को एक महीने के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा दी जाएगी। यह सेवा उन लोगों को मिलेगी जिनके पास बीएसएनएल लैंडलाइन है और कोई ब्राडबैंड नहीं है। वे इसका उपयोग घर से काम करने, घर से शिक्षा या कोई भी ऐसा काम करने में कर सकते हैं जिसके लिये बाहर जाने की जरूरत है। बीएसएनएल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि योजना नये ग्राहकों के लिये भी है और एक महीने के उपयोग के बाद उन्हें आगे की सेवा के लिय भुगतान करना होगा। अधिकारी के अनुसार जो ग्राहक आप्टिकल फाइबर कनेक्शन का चयन करते हैं, उन्हें ब्रॉडबैंड लगाने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। बीएसएनएल ग्राहक फोन पर ही कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं। बंजाल ने कहा कि हमने पूरी प्रक्रिया कागज रहित की है और ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवा के लिये हमारे ग्राहक सेवा केंद्र पर आने की जरूरत नहीं है।