A
Hindi News पैसा फायदे की खबर ये कंपनी 100 रुपये से कम में दे रही है रोजाना 2 GB डेटा, Jio को दे रही टक्कर

ये कंपनी 100 रुपये से कम में दे रही है रोजाना 2 GB डेटा, Jio को दे रही टक्कर

वर्क फ्रॉम होम, बच्चों की क्लासेस और फिर एंटरटेनमेंट के चलते रोजाना मिलने वाली डेटालिमिट कम पड़ जाती है।

<p>ये कंपनी 100 रुपये से कम...- India TV Paisa Image Source : PIXABAY.COM ये कंपनी 100 रुपये से कम में दे रही है रोजाना 2 GB डेटा, Jio को दे रही टक्कर

कोरोना लॉकडाउन के बीच डेटा की किल्लत को लेकर शिकायतें आम हैं। वर्क फ्रॉम होम, बच्चों की क्लासेस और फिर एंटरटेनमेंट के चलते रोजाना मिलने वाली डेटालिमिट कम पड़ जाती है। इसे देखते हुए सरकारी कंपनी बीएसएनएल का एक प्लान काफी शानदार दिखाई दे रहा है। यह प्लान मात्र 97 रुपये का है जिसमें कंपनी हर रोज 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ में कॉलिंग पूरी तरह से मुफ्त है। इसक आसपास दूसरी कंपनियों पर गौर करें तो आपको सिर्फ जियो का 98 रुपये का प्लान मिलता है। लेकिन इस पर आपको 1.5 जीबी प्रति दिन डेटा ही मिलेगा। 

बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अभी भी 4G सर्विसेज ऑफर नहीं कर पाई है। हालांकि स्पीड की बात करें तो आपको 3जी पर भी ठीक ठाक स्पीड मिल जाती है। बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान में वॉइस कॉलिंग बेनिफिट ऑफर किया जाता है। यह वॉइस कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट यानी अनलिमिटेड है। बात करें वैलिडिटी की तो 97 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल ग्राहकों को 2 जीबी FUP डेटा हर दिन मिलता है। यानी 28GB डेटा का फायदा ग्राहक ले सकते हैं। 

जियो का 98 रुपये वाला प्लान

जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है यानी ग्राहक कुल 21 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो के 98 रुपये वाले प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोम्यूजिक, जियोन्यूज का ऐक्सिस फ्री मिलता है।

Latest Business News