A
Hindi News पैसा फायदे की खबर दिल्ली वालों को बिजली बिल पर मिलेगा 4000 रुपए का कैशबैक, BSES और Paytm का करार

दिल्ली वालों को बिजली बिल पर मिलेगा 4000 रुपए का कैशबैक, BSES और Paytm का करार

योजना के तहत अगर ग्राहक मार्च और अप्रैल के बिल का भुगतान 31 मार्च से पहले करते हैं तो उनको हर महीने के बिल पर अधिकतम 2000-2000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

BSES Offers Cashback - India TV Paisa BSES Offers Cashback Of Up To Rs 4000 On Bill Payment

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बिजली के बिल पहले ही कम है और अब दिल्ली वालों के लिए एक और योजना आई है जिसके तहत वह अपने बिल पर 4000 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी BSES ने सभी ग्राहकों को कैशबैक के बारे में संदेश भेजना शुरू कर दिया है। कैशबैक के लिए BSES और मोबाइल वॉलेट चलाने वाली कंपनी Paytm के बीच करार हुआ है।

इस योजना के तहत दिल्ली में BSES Rajdhani Power और BSES Yamuna Power के ग्राहकों को फायदा दिया जा रहा है। योजना के तहत अगर ग्राहक मार्च और अप्रैल के बिल का भुगतान 31 मार्च से पहले करते हैं तो उनको हर महीने के बिल पर अधिकतम 2000-2000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। यानि दो बिलों पर अधिकतम 4000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।

कैशबैक हासिल करने के लिए बिल भरते समय BSES 2000 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा, एक ग्राहक इस कोड का इस्तेमाल अधिकतम 2 बार ही कर सकता है। कम से कम 100 रुपए तक का बिल कैशबैक के लिए मान्य होगा। हालांकि 100 रुपए के बिल पर 2000 रुपए कैशबैक नहीं होगा बल्कि 2000 रुपए तक का कैशबैक ज्यादा राशि वाले बिजली बिलों पर दिया जाएगा। बिल का भुगतान होने के 24 घंटे के अंदर कैशबैक ग्राहक के Paytm वॉलेट में आ जाएगा।

Latest Business News