A
Hindi News पैसा फायदे की खबर केरल में बोतलबंद पानी जरूरी उत्पादों की लिस्ट में शामिल, 13 रुपये प्रति लीटर होगी कीमत

केरल में बोतलबंद पानी जरूरी उत्पादों की लिस्ट में शामिल, 13 रुपये प्रति लीटर होगी कीमत

केरल में 1 लीटर पानी की बोतल की कीमत 20 रुपये से घटकर 13 रुपये हो गई है

<p>packaged water</p>- India TV Paisa packaged water

नई दिल्ली: केरल में 1 लीटर पानी की बोतल की कीमत 20 रुपये से घटकर 13 रुपये हो गई है। केरल सरकार ने आज बोतलबंद पानी को जीवन के लिए आवश्यक उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया है। यानि अब पानी की बोतल के दाम इसेंशिल कमोडिटी एक्ट के आधार पर नियंत्रित होंगे।

प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने इस बारे मे जानकारी दी। मंत्री के मुताबिक उन्हे प्रदेश भर से शिकायत मिल रही थी कि पीने के पानी के दाम काफी अधिक वसूले जा रहे हैं जिसके बाद बोतलबंद पानी को एक्ट के अंतर्गत आने वाले उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया गया। एक्ट में शामिल उत्पादों आवश्यक उत्पाद मानते हुए उसकी कीमतों पर नियंत्रण रहता है। प्रदेश सरकार ने कीमतों पर नियंत्रण के साथ ही, पानी की क्वालिटी के भी मानक तय किए गए हैं।

नियम के लागू होने के बाद अब प्रदेश में कोई भी बोतलबंद पानी को 13 रुपये प्रति लीटर से महंगा नहीं बेच सकता।  

Latest Business News