फेस्टिव सीजन की हुई शुरुआत, सेल में इन Tricks के जरिए ऐसे खरीदें अपना फेवरेट सामान
Flipkart बिग बिलियन डे सेल, Amazon ग्रेट इंडियन सेल अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू करेगी। इन सेल में कुछ आसान टिप्स के जरिए फेवरेट डील हासिल कर सकते है।
नई दिल्ली। एक अक्टूबर से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन में कई कंपनियों की बड़ी सेल शुरू होने वाली है। Flipkart बिग बिलियन डे सेल, Amazon ग्रेट इंडियन सेल और Snapdeal अक्टूबर के पहले हफ्ते में अनबॉक्स दिवाली सेल शुरू करेगी। इस सेल में आपको स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से लेकर फैशन प्रोडक्ट्स पर बड़ी डील्स और ऑफर्स मिलेंगे। हालांकि, इन सेल में अक्सर लोग अपने फेवरेट प्रोडेक्ट को सस्ते में खरीदने के लिए सिर्फ देखते ही रह जाते है और प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक या सोल्ड आउट हो जाते हैं। इसीलिए हम आपकों बताने जा रहे है कि कैसे आप कुछ आसान टिप्स के जरिए अपनी फेवरेट डील हासिल कर सकते है।
ये भी पढ़े: दिवाली पर स्नैपडील-फ्लिपकार्ट होंगे आमने-सामने, दो अक्टूबर से शुरू होगी दोनों की फेस्टीवल SALE
ऐसे चंद सेकेंड में सबसे पहले खरीदें अपना फेवरेट सामान
- आप जिस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको इस पर पहले से साइन इन करना होगा।
- ऐसा करने से आप तेजी से चेकआउट कर सकते हैं।
- अगर आपने पहले से प्रोडक्ट खरीदने के बारे में सोच रखा है तो उस आइटम को सेल शुरू होने से पहले अपनी विशलिस्ट में एड कर लें ताकि आप आसानी से उसे ढूंढ सकें।
- अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को तैयार रखें।
- अगर आप प्रोडक्ट्स के लिए प्री-पे करना चाहते हैं तो र्इ-कॉमर्स वेबसाइट पर उसे जोड़ लें।
- कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगी।
- अगर आप ऐप यूज कर रहे हैं तो यह देख लें कि आपके पास उस कंपनी के ऐप का लेटेस्ट वर्जन है या नहीं।
- ऐप से शॉपिंग करने पर आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही आपको तेजी से डील्स भी मिलेंगी।
- अगर आपको डील शुरू होने से पहले अर्ल्ट चाहिए तो आप @Dealsforgeeks के ट्विटर अकाउंट पर ऑफर्स हासिल कर सकते हैं।
- दूसरा आप DealAlerts वेबसाइट पर भी अर्ल्ट हासिल कर सकते हैं।
- आपको अपनेे नाम के अलावा अपना ईमेल आईडी या ट्विटर अकाउंट डालना होगा।
- जब भी प्रोडक्ट सेल पर आएगा तो आपको अपडेट मिल जाएगा।
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन