A
Hindi News पैसा फायदे की खबर भीषण गर्मियों में भी पूरे घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले Coolers

भीषण गर्मियों में भी पूरे घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले Coolers

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए IndiaTVPaisa की टीम अपने रीडर्स के लिए ऑनलाइन मार्केट में मौजूद ऐसे Coolers लेकर आई है जिनके दाम 10000 रुपए से कम हैं।

Beat The Summer : भीषण गर्मियों में भी पूरे घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले Coolers- India TV Paisa Beat The Summer : भीषण गर्मियों में भी पूरे घर को कर दे ठंडा, ये हैं 10000 रुपए से कम कीमत वाले Coolers

नई दिल्‍ली। मई के महीने में गर्मी पूरे शबाब पर है। पारा 45 और 50 डिग्री को भी पार कर रहा है। ऐसी चिलचिलाती धूप में घर को ठंडा रखना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। AC के बारे में सोचा जाए तो यह वास्‍तव में एक महंगा विकल्‍प है। यह आपका कमरा तो ठंडा कर देता है, लेकिन इसकी कीमत और यूज करने के बाद आया बिल आपकी जेब भी ठंडी कर देता है।

इसका एक आसान उपाय बाजार में मिल रहे Coolers हैं। ये सुंदर और सुविधाजनक होते हैं, इन्‍हें घर के भीतर भी फिट कर सकते हैं। वहीं खर्च की बात की जाए तो इन Coolers की कीमत और बिजली का खर्च AC के मुकाबले तीन गुनी कम होती है। IndiaTVPaisa की टीम अपने रीडर्स के लिए ऑनलाइन मार्केट में मौजूद ऐसे कूलर्स लेकर आई है, जिनकी कीमत 10000 रुपए से कम है।

Hindware CD-165001WBR Desert Air Cooler

Coolers की कैटेगरी की बात करें तो हिंदवेयर का यह कूलर है तो डेजर्ट कैटेगरी का लेकिन इसे आप अपने घर में रख सकते हैं। इसका वाटर टैंक 50 लीटर का है। इसमें वाटर लेवल मीटर भी लगा है जिसे देखकर आप यह पता कर सकते हैं कि कूलर में कितना पानी बचा है। कीमत की बात करें तो यह ऑनलाइन 7,700 रुपए में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

Crompton aqua plus Desert Air Cooler

क्रॉम्‍पटन का यह डेजर्ट श्रेणी का रूम कूलर एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इसका वाटर टैंक 50 लीटर का है। 200 वाट बिजली की खपत करने वाले इस कूलर की ऑनलाइन कीमत 8,999 रुपए है। Coolers की दुनिया में क्रॉम्‍पटन भी कई नए फीचर लेकर आ रही है।

Bajaj DC 55 DLX Desert Air Cooler

हनीकॉम्‍ब कूलिंग पैड वाला बजाज का यह कूलर 600 वर्ग फीट क्षेत्र को ठंडा करता है। 190 वाट बिजली की खपत करने वाले इस कूलर की ऑनलाइन कीमत 9552 रुपए है। इसका वाटर टैंक 54 लीटर का है। घर में रखने के ख्‍याल से यह कूलर एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

यह भी पढ़ें :ATM से जुड़ा कीजिए यह बिजनेस, घर बैठे हर महीने कमाएं लाखों रुपए

Symphony Diet 22i_dummy Tower Air Cooler

कूलर की चर्चा हो और सिंफनी का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। बेहतरीन कूलर के मामले में अपनी पहचान बना चुकी सिंफनी का Diet 22i कूलर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। इसका वाटर टैंक 22 लीटर का है और इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी लगा है। स्लिक डिजाइन वाले इस कूलर की ऑनलाइन कीमत 9,500 रुपए है। कंपनी का दावा है कि यह 150 वर्ग फीट जगह को ठंडी रख सकती है। एक सामान्‍य कमरे के लिए यह कूलर बेहतर विकल्‍प हो सकता है।

Voltas VM-D55MW Desert Air Cooler

AC के बाद कूलर की दुनिया में कदम रखने वाली कंपनी वोल्‍टास के इस कूलर की वाटर टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की है। सिर्फ 175 वाट बिजली की खपत करने वाला यह कूलर 470 वर्ग फीट क्षेत्र को ठंडा कर सकता है। वोल्‍टास के इस कूलर की ऑनलाइन कीमत 9,900 रुपए है।

नोट : ऊपर दी गई कीमतें 4 अप्रैल को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध रेट्स के आधार पर हैं।

Latest Business News