नई दिल्ली। अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम टाल रहे हैं तो उसे कल यानी 27 अप्रैल तक निपटा लीजिए। जहां एक तरफ, ATM में कैश की किल्लत का मामला चल ही रहा है वहीं बैंक भी अब लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं। शुक्रवार के बाद बैंक सोमवार तक बंद रहेंगे। दरअसल, 28 अप्रैल को चौथा शनिवार है, 29 अप्रैल को रविवार है और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है। इसलिए, बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी रहने वाली है।
हालांकि, बैंक अधिकारियों ने बताया है कि वे लोगों को नकदी की कमी से नहीं जूझने देंगे। इसके लिए ATM में छोटे नोटों की जगह 2000 के नोट डाले जाएंगे।
अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो शुक्रवार तक निपटा लें। नहीं तो फिर मंगलवार तक आपको इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, पूरे देश में बैंक सोमवार को बंद नहीं रहेंगे। यह जानने के लिए कि किन-किन राज्यों में बैंक बंद हैं यहां क्लिक करें।
Latest Business News