A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Bank Holidays in January 2021: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! समय से निपटा लें काम वर्ना हो सकते हैं परेशान

Bank Holidays in January 2021: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! समय से निपटा लें काम वर्ना हो सकते हैं परेशान

Bank Holidays in January 2021: जनवरी 2021 में बैंकों की छुट्टियों को देखते हुए आप सभी बैंक से संबंधित अपने काम समय से निपटा लेने की प्लानिंग अभी से कर लेने चाहिए ताकि किसी भी अंतिम मिनट की परेशानी से बचा जा सके।

Bank Holidays in January 2021 Bank Holidays in January 2021: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! समय स- India TV Paisa Image Source : FILE Bank Holidays in January 2021: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! समय से निपटा लें काम वर्ना हो सकते हैं परेशान

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा। नए साल का सभी को बेसब्री से इंतजार है। नए साल के पहले दिन देश में ज्यादात्तर सभी कामकाजी लोगों को छुट्टी रहती है, लेकिन क्या आपको पता है साल 2021 के पहले महीने जनवरी में नेशनल और रिजनल होलिडे को जोड़ लिया जाए तो कुछ इस महीने बैंक करीब 14 दिन बंद रहेंगे। जनवरी 2021 में भारत में बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ चार रविवार और एक राष्ट्रीय अवकाश शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं और विभिन्न बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं।

पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में आने लगे हैं रुपये, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

जनवरी 2021 में बैंकों की छुट्टियों को देखते हुए आप सभी बैंक से संबंधित अपने काम समय से निपटा लेने की प्लानिंग अभी से कर लेने चाहिए ताकि किसी भी अंतिम मिनट की परेशानी से बचा जा सके। हालांकि इस दौरान बैंक कस्टमर्स मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकेंगे। बात अगर पूरे साल की करें तो साल 2021 में, पूरे भारत में बैंक करीब 40 दिन के करीब बंद रहेंगे। आइए आपको बतातें हैं जनवरी 2021 में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक।

पढ़ें- गुड न्यूज! अब मनरेगा मजदूरों को मिलेंगी घर और पेंशन सहित कई सुविधाएं

  1. 1 जनवरी 2021- नया साल
  2. 3 जनवरी 2021- रविवार
  3. 9 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार
  4. 10 जनवरी 2021- रविवार
  5. 17 जनवरी 2021- रविवार
  6. 23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार
  7. 24 जनवरी 2021- रविवार
  8. 26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस

रिजनल होलिडे

  1. 2 जनवरी 2021- नया साल
  2. 14 जनवरी 2021- मकर संक्रांति, पोंगल, माघे संक्रांति
  3. 15 जनवरी 2021- तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और टुसू पूजा
  4. 16 जनवरी 2021- उझावर थिरुनल
  5. 23 जनवरी 2021- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
  6. 25 जनवरी 2021- इमोइनू इरतपा
  7. 26 जनवरी 2021- गान-नगाई

पढ़ें- Aadhaar Card: अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो सबसे पहले करिए ये काम

आपको बता दें कि सिर्फ आइज़ॉल 2 और 16 जनवरी, 2021 को बैंक की छुट्टी रहेगी। 14 जनवरी 2021 को अहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद की बैंकों में अवकाश रहेगा। तिरुवल्लुवर दिवस या माघ बिहू और टुसू पूजा के लिए चेन्नई और गुवाहाटी के बैंक 15 जनवरी, 2021 को बंद रहेंगे। 23 जनवरी, 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर केवल अगरतला में बैंक अवकाश रहेगा जबकि 25 जनवरी 2021 को इम्फाल में छुट्टी रहेगी। आपको बता दें कि साल 2021 की पहली तिमाई यानी जनवरी से  मार्च के बीच रविवार और शनिवार को होने वाले अवकास के अलावा बैंक करीब 19 दिन बंद रहेंगे।

Latest Business News