जून में आसान नहीं होगा ब्रांच जाकर बैंक के काम निपटाना, जानिये क्या है वजह
कोरोना संकट की वजह से बैंकों में कामकाज के नियमों में बदलाव के साथ साथ जून के महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की वजह से काम को निपटाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
नई दिल्ली। जून के महीने में अगर आप बैंक ब्रांच जाकर बैंक का कोई अटका काम पूरा कराने की सोच रहे हैं तो आपको काफी पहले से योजना बना कर चलना पड़ेगा। दरअसल कोरोना संकट की वजह से बैंकों में कामकाज के नियमों में बदलाव के साथ साथ जून के महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की वजह से काम को निपटाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
जून के महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
जून के महीने में कुल मिलाकर 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। खास बात ये है कि जून के पहले 5 दिन में काम होगा। इसके बाद 6 जून से 30 जून के बीच कुल मिलाकर 9 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें से कुछ छुट्टियां सिर्फ खास क्षेत्र में ही होगीं।
- 6 जून को बैंक रविवार की वजह से बंद रहेंगे।
- इसके बाद 12 और 13 जून को शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी।
- 15 जून को ओडिशा (राजा संक्रांति) और मिजोरम (वाईएमए दिवस) में बैंक बंद रहेंगे।
- 20 जून को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 25 जून (श्री गुरु हरगोविंद जी जयंति) को जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
- 26 और 27 जून को शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी।
- 30 जून को मिजोरम (रेमना नी) में बैंक बंद रहंगे
बैंकों में सीमित होगा कामकाज
- कोरोना संकट की वजह से बैंकों ने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिये बैंकिंग समय, बैंक के कामकाज और कर्मचारियों की संख्या को लेकर सीमायें तय कर दी हैं।
- बैंकों के कामकाज के समय को घटा दिया गया है।
- बैंक में अब सीमित सेवायें ही दी जा रही हैं।
- बैंक में सुरक्षा नियमों के मुताबिक एक समय में आधे कर्मचारी ही ब्रांच बुलाये जा रहे हैं।
बैंक के काम निपटाने के लिये पहले से करें प्लानिंग
- अगर बैंक का कोई काम निपटाना है तो पहले देख लें कि क्या इसका कोई ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग विकल्प मौजूद है या नहीं।
- अगर ब्रांच जाना जरूरी है तो अपने बैंक से जानकारी लें कि ये सेवायें ब्रांच पर मिल रही हैं या नहीं।
- ब्रांच का काम निपटाने के लिये समय के हिसाब से बैंक पहुंचें।
यह भी पढ़ें- कोविड संकट: PF खाताधारकों के लिये बड़ी खबर, पैसा निकालने के लिये सरकार ने दी एक और राहत
यह भी पढ़ें- SBI ने अपने ग्राहकों के लिये कैश निकालने के नियम बदले, जानिये क्या किये गये हैं बदलाव