नई दिल्ली। Online Shopping की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए Axis Bank ने Buzz क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। Flipkart पर इस कार्ड से खरीदारी करने पर यूजर्स को 5 फीसदी का डिस्काउंट सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा। Flipkart की वेबसाइट के अनुसार, इस कार्ड के साथ क्रेडिट कार्ड धारक को 8,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : घर बैठे मोबाइल एप से ऐसे खुलवाएं Bank Account, आधार नंबर के जरिए होगा E-KYC
Buzz क्रेडिट कार्ड से सबसे सस्ती खरीदारी की गारंटी
- Online Shopping के लिए विशेष यह क्रेडिट कार्ड यह भी सुनिश्चित करता है कि आप सबसे सस्ती कीमत पर खरीदारी करें।
- अगर आपने इस कार्ड से किसी चीज की ऑनलाइन खरीदारी की और वही चीज किसी दूसरी साइट पर कम कीमत पर मिल रहीी है तो आपको कीमतों में फर्क के बराबर की राशि वापस कर दी जाएगी।
- यह सुविधा सिर्फ अमेजन, स्नैपडील और फ्ल्पिकार्ट से की गई कम से कम 2,500 रुपए की खरीदारी पर लागू है।
- कीमतों में फर्क का दावा आपको प्रकाशित विज्ञापन के साथ खरीदारी के पांच दिनों के भीतर करना होगा।
ये हैं Buzz क्रेडिट कार्ड के लाभ
- Flipkart से खरीदारी करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी। यह छूट एक महीने में अधिकतम 200 रुपए की होगी।
- ऑनलाइन खर्च किए जाने वाले प्रत्येक 200 रुपए पर 6 एज लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे। हालांकि, यह ऑनलाइन ट्रैवल खर्चों पर लागू नहीं होगा।
- इसके अलावा देश भर के 5,000 से अधिक रेस्टोरेंट्स पर बिल में 15 फीसदी की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स कंपनियों में तेज हुई जुबानी जंग, Amazon ने कहा- लोगों ने मोबाइल के अलावा चूरन और हींग भी खरीदें
सालाना खर्च के हिसाब से भी मिलेंगे Flipkart गिफ्ट वाउचर
- Flipkart पर सालाना 25,000 रुपए खर्च करने पर 500 रुपए का गिफ्ट वाउचर, 50,000 रुपए पर 1,000 का गिफ्ट वाउचर और एक लाख रुपए की खरीदारी करने पर 2,500 का गिफ्ट वाउचर क्रेडिट कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जाएगा।
- ऑनलाइन खरीदारी से अलग अगर क्रेडिट कार्ड धारक सालाना एक लाख रुपए खर्च करता है तो उसे 1,000 रुपए और दो लाख रुपए खर्च करने वाले को 2,000 रुपए का Flipkart वाउचर दिया जाएगा।
Latest Business News