नई दिल्ली। संगीत मन को सुकून देता है। लेकिन यह तभी संभव है जब आपके पास उम्दा क्वालिटी का स्पीकर या हैडफोन हो। बाजार में इस समय सस्ते स्पीकर्स की भरमार है जो कि संगीत तो बजाते हैं लेकिन इनकी क्वालिटी बहुत घटिया होती है। दूसरी ओर अच्छा संगीत चाहने वालों के लिए अच्छे स्पीकर मौजूद हैं लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए अमेजन एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप महंगे स्पीकर्स और हैडफोन भी आधी से कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां पर कंपनी विभिन्न प्रोडक्ट पर 60 फीसदी तक का भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे प्रोडक्ट के बारे में।
यहां बात करें ऑफर्स की तो जेबीएल जैसे ब्रांड पर भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं। 1299 रुपए के जेबीएल इन ईयर हैडफोन 42 फीसदी डिस्काउंट के साथ 749 रुपए में मिल रहे हैं। वहीं जेबीएल का गो पोर्टेबल वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर 1699 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 2699 रुपए है। इस प्रकार आप इस पर 1000 रुपए बचा सकते हैं। वहीं प्रोटोन का वायरलैस स्पीकर 1999 रुपए की बजाए 590 रुपए में मिल रहा है। इस प्रकार 1400 रुपए का फायदा। जेबीएल के प्योर बेस हैडफोन की कीमत 1199 रुपए है, वहीं अमेजन सेल में यह 998 रुपए में मिल रहे हैं। यानि कि 17 फीसदी सस्ते।
जेबीएल की अन्य रेंज की बात करें तो ऑन इयर डायनेमिक हैड फोन 67 फीसदी डिस्काउंट के साथ मात्र 999 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2999 रुपए है। वहीं फिलिप्स ईयर फोन भी 376 रुपए की बजाए 360 रुपए में मिल रहा है। जेबीएल का वायरलैस इन इयर प्योर बेस हैडफोन 19 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 2015 में मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 2499 रुपए है। पोर्ट्रोनिक्स का वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर 1099 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1599 रुपए है।
Latest Business News