A
Hindi News पैसा फायदे की खबर एयरटेल के 299 रुपए वाले इस प्‍लान में 45 दिनों तक कर सकेंगे अनलिमिटेड ये काम

एयरटेल के 299 रुपए वाले इस प्‍लान में 45 दिनों तक कर सकेंगे अनलिमिटेड ये काम

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने चुनिंदा सर्किलों में एक नया प्रीपेड पैक लॉन्‍च किया है। 299 रुपए में आने वाला यह प्रीपेड प्‍लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा प्रदान करता है।

airtel- India TV Paisa Image Source : AIRTEL airtel

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने चुनिंदा सर्किलों में एक नया प्रीपेड पैक लॉन्‍च किया है। 299 रुपए में आने वाला यह प्रीपेड प्‍लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा प्रदान करता है। आपको यहां बता दें कि इस पैक में यूजर्स को डाटा बेनेफ‍िट नहीं मिलेगा, ये केवल वॉइस कॉलिंग के लिए है। एयरटेल का यह 299 रुपए वाला प्‍लान वोडाफोन और जियो के रिचार्ज पैक से अलग है, जो वॉइस के साथ ही साथ डाटा सुविधा के साथ आते हैं।

एयरटेल के 299 रुपए वाले इस नए रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और प्रतिदिन फ्री 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्‍लान की वैलेडिटी 45 दिन की है। सबसे खास बात यह है कि रोमिंग में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा यूजर्स को मिलेगी। यह नया प्‍लान अभी आंध्रप्रदेश-तेलंगाना, बिहार-झारखंड, गुजरात, महाराष्‍ट्र-गोवा, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड सर्किल में उपलब्‍ध है। 

वहीं एयरटेल ने एक कॉम्‍बो पैक भी पेश किया है, जिसकी कीमत 199 रुपए है। इस प्‍लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को हरदिन 1.4जीबी हाईस्‍पीड डाटा भी मिलेगा। इसमें एक प्‍लान 249 रुपए का है, जिसमें 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री एसएमएस के अलावा प्रतिदिन 2जीबी डाटा भी मिलेगा। 349 रुपए वाले प्‍लान में प्रतिदिन 3जीबी डाटा यूजर्स को दिया जा रहा है।

दूसरी तरफ रिलायंस जियो 399 रुपए वाले प्‍लान में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, प्रतिदिन 1.5जीबी डाटा, जियो एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन और हर दिन 100 फ्री एसएमएस दे रही है। इस पैक की वैलेडिटी 84 दिन है, वहीं जियो के 149 रुपए वाले पैक की वैलेडिटी 28 दिन है।

Latest Business News