Airtel यूजर्स की लगी लॉटरी, 28 दिन की वैलेडिटी के साथ कंपनी अब 100 रुपए से कम में देगी 6GB 4G डाटा
यह दोनों डाटा पैक मौजूदा प्लान के अतिरिक्त डाटा प्रदान करेंगे।
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो ऐसे इंटरनेट ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेंगे जिन्हें वॉइस बेनेफिट की जरूरत नहीं है। दो नए प्रीपेड पैक की कीमत 48 रुपए और 98 रुपए है। 48 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 3जीबी और 98 रुपए वाले प्लान में 6जीबी डाटा मिलेगा। इन दोनों प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की है। इससे पहले कंपनी ने 49 और 92 रुपए का पैक भी लॉन्च किया था।
एयरटेल के 48 और 98 रुपए वाले प्रीपेड पैक केवल डाटा बेनेफिट के साथ आते हैं इसलिए अगर आप अनलिमिटेड वॉइस बेनेफिट चाहते हैं तो आपको अन्य प्लान का चुनाव करना होगा। यह दोनों डाटा पैक मौजूदा प्लान के अतिरिक्त डाटा प्रदान करेंगे। एयरटेल वेबसाइट पर ये प्लान अभी लिस्ट नहीं किए गए हैं, लेकिन थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म पर ये प्लान उपलब्ध हैं।
एयरटेल के पास पहले से ही इस प्रकार के दो डाटा पैक हैं, जो अलग-अलग वैलेडिटी के साथ आते हैं। एयरटेल के 49 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक में 3जीबी डाटा मिलता है और इसकी वैलेडिटी केवल एक दिन की है। 92 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 6जीबी डाटा मिलता है और इसकी वैलेडिटी 7 दिनों की है। यदि आपको कुछ दिनों के लिए अधिक इंटरनेट की जरूरत है तो आप 49 रुपए और 92 रुपए का प्लान चुन सकते हैं।
ये सभी रिचार्ज पैक केवल इंटरनेट के लिए हैं और इनमें कॉलिंग बेनेफिट नहीं मिलता है। एयरटेल 28 दिन की वैलेडिटी के लिए ग्राहक के एकाउंट से 23 रुपए काटती है, अगर ग्राहक इसके लिए सहमत नहीं है फिर भी कंपनी ऐसा करती है। वोडाफोन आइडिया भी 28 दिन की वैलेडिटी के लिए अपने ग्राहकों से 23 रुपए का भुगतान करने को कह रही हैं।