नई दिल्ली। देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है। अपने इस प्लान के तहत Airtel 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही है। यह नया रीचार्ज पैक 558 रुपए का है। इस तरह देखा जाए तो Airtel अपने नए रीचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को कुल मिलाकर 264GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए दे रही है। इस प्लान में 1GB डाटा की कीमत 2.26 रुपए है।
Airtel के 558 के नए प्रीपेड पैक में मिलेंगे ये सुविधाएं
Airtel के नए 558 रुपए वाले प्रीपेड पैक के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री दिया जा रहा है। इन सबके अलावा प्रतिदिन 3GB डाटा तो मिल ही रहा है। दूसरी तरफ, Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में 511 और 569 रुपए के रीचार्ज पैक लॉन्च किए थे। जियो के पास भी ऐसे ही प्लान हैं, लेकिन इनकी वैधता अलग है। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने 349 रुपए वाले रीचार्ज पैक को भी अपग्रेड किया था। अब ग्राहकों को इस पैक में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB की जगह 3GB डाटा मिलता है।
ये हैं जियो के प्रतिस्पर्द्धी प्लान्स
Jio की चर्चा करें तो इसका एक प्लान 299 रुपए का है जिसके तहत रोजाना 3GB डाटा दिया जाता है। हालांकि, इसकी वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। कंपनी के पास 498 और 509 रुपए वाले प्लान भी हैं। 498 रुपए वाले प्लान में 91 दिनों तक प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है। वहीं, 509 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों तक हर दिन 4GB डाटा दिया जाता है।
Latest Business News