नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि टेलिकॉम उद्योग में चल रही प्रतिस्पर्धा अभी नहीं थमने वाली। इस प्रतिस्पर्धा से सबसे ज्यादा फायदा उपभोक्ताओं को हो रहा है। जियो ने जो ट्रेंड शुरू किया था उसे बाकि की टेलिकॉम कंपनियां कड़ी टक्कर देने को कमर कस चुकी हैं। जियो को टक्कर देने के लिए देश के सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर एयरटेल ने 448 रुपए का एक नया प्लान पेश किया है। यह प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए है। इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को 70 दिन के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग में भी फ्री आउटगोइंग की सुविधा दी जा रही है।
इससे पहले एयरटेल ने 349 रुपए वाला प्लान 100 फीसदी कैशबैक के साथ उतारा था। एयरटेल का नया प्लान रिलायंस जियो के 459 रुपए वाले प्रीपेड प्लान से सस्ता है। लेकिन दोनों प्लान की वैधता में फर्क है। जियो प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल ने 349 रुपए वाले प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। अब यूजर हर दिन इस्तेमाल के लिए 1GB की जगह 1.5GB डkटा पाएंगे।
आपको बता दें कि एयरटेल का 448 रुपए वाला प्लान चुनिंदा एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को इस्तेमाल के लिए प्रतिदिन 1GB 3G/ 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा होगी। रोमिंग में भी यह सुविधा मिलती रहेगी। प्रीपेड उपभोक्ता 100 एसएमएस मुफ्त भेज पाएंगे। इस पैक की वैधता 70 दिनों की है।
इस नजरिए से देखा जाए तो यह पैक सीधे तौर पर रिलायंस जियो के 399 रुपए वाले प्लान के जवाब में है। जियो वाले प्लान में भी यही फायदे मिलते हैं, सिर्फ मुफ्त एसएमएस की संख्या 3000 है और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। वहीं, रिलायंस जियो का 459 रुपए वाला पैक भी ऐसे ही फायदे के साथ आता है। लेकिन इसकी वैधता 84 दिनों की है।
यह भी पढ़ें : आइडिया 357 रुपए के रिचार्ज पर दे रही है प्रतिदिन 1GB डाटा, फ्री नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग
यह भी पढ़ें : जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 खरीदने पर हो रहा है 23000 रुपए का फायदा
Latest Business News