नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया 4जी प्लान लॉन्च किया है जसके तहत एक बार रीचार्ज कराने पर सालभर के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग, 300 जीबी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। एयरटेल ने 4जी मार्केट में अपने प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए यह प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैध्यता 360 दिन के लिए तय की गई है।
इस प्लान के तहत 3,999 रुपए के एकमुश्त रीचार्ज पर ग्राहक को 360 दिन के लिए 300 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा, इसके अलावा 360 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है और साथ में 360 दिन के लिए रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी गई है। कंपनी जो 300 जीबी डेटा मुहैया करा रही है उसे ग्राहक 1 दिन में भी खर्च कर सकता है और चाहे तो 360 दिन में खर्च करे।
एयरटेल ने अपने 349 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया है, अब इस प्लान के तहत ग्राहक को रोजाना 1.5 जीबी डाटा खर्च करने की अनुमति होगी, पहले ऐसा नहीं था। हालांकि 349 रुपए के प्लान की वैध्यता 28 दिन ही बनी रहेगी। साथ मे अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और फ्री रोमिंग की सुविधा भी बरकरार रहेगी।
Latest Business News