एयरटेल दे रहा है अपने ग्राहकों को 6जीबी तक मुफ्त डेटा, जानिए क्या है ऑफर
एयरटेल अपने ग्राहकों को 2 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी तक फ्री डाटा कूपन दे रही है। ये ऑफऱ 219 रुपये या उससे अधिक के प्लान के लिए है। प्लान के अपने फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे।
नई दिल्ली। एयरटेल अपने ग्राहकों को 6 जीबी तक मुफ्त डेटा दे रहा है। ये फ्री डेटा अलग अलग प्रीपेड प्लान के साथ दिए जा रहे हैं। रिचार्ज करने के साथ एयरटेल अलग अलग प्लान के साथ 2 से 6 जीबी डेटा तक के कूपन ऑफर कर रहा है। ग्राहक जरूरत पड़ने पर नियमों के मुताबिक इन कूपन का इस्तेमाल कर सकेंगे प्लान के अन्य बेनेफिट भी ग्राहकों को मिलेंगे। ये ऑफऱ 219 रुपये या उससे अधिक के प्लान के लिए है।
कैसे मिलेगा 6 जीबी फ्री डेटा कूपन
6 जीबी फ्री डेटा कूपन 84 दिन के पैक के साथ ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर में 598 रुपये, 698 रुपये और 379 रुपये का पैकेज शामिल है।
- 598 रुपये के पैकेज में हर दिन 1.5 जीबी डेटा, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलोट्यून और ऑनलाइन कोर्स जैसे ऑफर हैं।
- 698 रुपये के पैकेज में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलोट्यून जैसे ऑफर भी शामिल हैं।
- 379 रुपये के पैकेज में 6 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ 900 एसएमएस और बाकी अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं।
कैसे मिलेगा 4 जीबी फ्री डेटा कूपन
4 जीबी फ्री डेटा कूपन के लिए ग्राहक को 56 दिन का पैक लेना होगा। इसमें 449 रुपये, 558 रुपये और 599 रुपये का प्लान शामिल है।
- 449 रुपये के पैक में ग्राहक को 2 जीबी प्रति दिन का डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलोट्यून जैसे ऑफर भी शामिल हैं।
- 558 रुपये के पैक में ग्राहक को हर दिन 3 जीबी का डेटा मिल रहा है।
साथ ही एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक, फ्री हैलोट्यून जैसे ऑफर भी शामिल हैं।
- 559 रुपये के प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन के डेटा के साथ डिज्ने प्लस हॉस्टार वीआईपी और बाकी अन्य ऑफर दिए जा रहे हैं।
कैसे मिलेगा 2 जीबी फ्री डेटा कूपन
2 जीबी फ्री डेटा कूपन 28 दिन के पैक के साथ ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, के प्लान शामिल हैं। इन प्लान में ग्राहकों को 1.5 जीबी से लेकर 3 जीबी प्रतिदिन तक डेटा दिया जा रहा है।